• img-fluid

    आज है साल 2023 का सबसे बड़ा दिन, 13 घंटे 44 मिनट रहेगी रोशनी, कल से लंबी होगी रात

  • June 26, 2023

    डेस्क: 26 जून यानी आज वर्ष का सबसे बड़ा दिन है, जहां 24 घंटे के भीतर 13 घंटे 44 मिनट का केवल दिन होगा, जबकि 10 घंटे 16 मिनट की रात्रि होगी. आचार्य ने बताया कि 27 जून से रात्रि काल के समय में बढ़ोतरी होगी और दिन का समय छोटा होता जाएगा. यह एक ज्योतिष शास्त्र की खगोलीय घटना होती है.

    24 दिसंबर को सबसे बड़ी रात
    21 जून से 26 जून तक हम सबसे बड़े दिन को देखते हैं. 27 जून से एक-एक मिनट करके दिन घटता जाएगा और रात बढ़ती जाएगी. इसी प्रकार 23 सितंबर और 23 मार्च को 12 घंटे का दिन और 12 घंटे की रात्रि रह जाएगी यानी दिन और रात बराबर हो जाएंगे. 24 दिसंबर को सबसे बड़ी रात भी होगी, जिसकी अवधि 13 घंटे 44 मिनट की होगी, जहां दिन सिर्फ 10 घंटे 16 मिनट का ही होगा.


    21 जून से बढ़ता है दिन
    आचार्य ने बताया कि 21 जून के दिन सूरज बहुत ऊंचाई पर होता है. इस दिन से ही रात लंबी होने लगती है. 21 सितंबर आते-आते दिन व रात एक बराबर होने लगते हैं. दूसरी ओर 21 सितंबर से रात लंबी होने का सिलसिला बढ़ने लगता है. यह प्रक्रिया 23 दिसंबर तक होती है.

    Share:

    पत्नी से था अफेयर, गुस्साए पति ने पहले दोस्त का गला रेता फिर पी गया खून

    Mon Jun 26 , 2023
    चिक्काबल्लापुर: कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां, पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक में एक शख्स ने अपने दोस्त पर धारदार हथियार से हमला कर गला काट दिया और फिर निकले खून को पी गया. घटना के वक्त दूर खड़ा उसका तीसरा दोस्त वीडियो बनाता रहा. घटना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved