• img-fluid

    आज है स्‍कंदषष्‍ठी व्रत , ऐसे करें पूजा, भगवान कार्तिकेय की होगी कृपा

  • April 18, 2021

     आज स्कंद षष्ठी है। स्कंद षष्ठी भगवान शिव (Lord Shiva) के ज्येष्ठ पुत्र कार्तिकेय (God Kartikeya) को समर्पित है। यह व्रत मुख्य रूप से दक्षिण भारत (South India) के राज्यों में लोकप्रिय है। आज भक्तों ने ‘भगवान कार्तिकेय’ की पूजा अर्चना की। स्कंद षष्ठी का व्रत रखने से भगवान कार्तिकेय (Lord Karthikeya) प्रसन्न होते हैं और उनका आशीर्वाद मिलता है। दक्षिण भारत में भगवान कार्तिकेय को सुब्रह्मण्यम के नाम से भी जाना जाता है। उनका प्रिय फूल चंपा है, इसलिए इस व्रत को चंपा षष्ठी के नाम से भी जाना जाता है। एक अन्य मान्यता के अनुसार यह भी कहा जाता है कि स्कंद षष्ठी के दिन भगवान कार्तिकेय ने तारकासुर नामक राक्षस का वध किया था।

    स्कंद षष्ठी महत्व:
    पौराणिक मान्यता (Mythological belief) के अनुसार, स्कंद षष्ठी के दिन भगवान कार्तिकेय की पूजा करने से जातक के जीवन में हर तरह की बाधाएं और परेशानियां दूर होती हैं और व्रत रखने वालों को सुख और वैभव (Grandeur) की प्राप्ति होती है। साथ ही संतान के कष्टों को कम करने और उसके सुख की कामना से ये व्रत किया जाता है।



    स्कंद षष्ठी पूजा विधि:
    स्कंद षष्ठी (Skanda Shashti) के दिन स्नान-ध्यान कर सर्वप्रथम व्रत का संकल्प लें। मां गौरी और शिव जी के साथ भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा को स्थापित करें।पूजा जल, मौसमी फल, फूल, मेवा, कलावा, दीपक, अक्षत, हल्दी, चंदन, दूध, गाय का घी, इत्र से करें। अंत में आरती करें। शाम को कीर्तन-भजन और पूजा के बाद आरती करें। इसके पश्चात फलाहार करें।

    स्कंद षष्ठी की कथा:
    पौराणिक कथाओं के अनुसार, ब पिता दक्ष के यज्ञ में भगवान शिव (Lord Shiva) की पत्नी ‘सती’ कूदकर भस्म हो गईं, तब शिवजी विलाप करते हुए गहरी तपस्या में लीन हो गए। उनके ऐसा करने से सृष्टि शक्तिहीन हो जाती है। इस मौके का फायदा दैत्य उठाते हैं और धरती पर तारकासुर नामक दैत्य का चारों ओर आतंक फैल जाता है। देवताओं को पराजय का सामना करना पड़ता है। चारों तरफ हाहाकार मच जाता है तब सभी देवता ब्रह्माजी से प्रार्थना करते हैं। तब ब्रह्माजी कहते हैं कि तारक का अंत शिव पुत्र करेगा।

    इंद्र और अन्य देव भगवान शिव के पास जाते हैं, तब भगवान शंकर ‘पार्वती’ के अपने प्रति अनुराग की परीक्षा लेते हैं और पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होते हैं और इस तरह शुभ घड़ी और शुभ मुहूर्त (auspicious time) में शिवजी और पार्वती का विवाह हो जाता है। इस प्रकार कार्तिकेय का जन्म होता है। कार्तिकेय तारकासुर का वध करके देवों को उनका स्थान प्रदान करते हैं। पुराणों के अनुसार षष्ठी तिथि को कार्तिकेय भगवान का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन उनकी पूजा का विशेष महत्व है।

    नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

    Share:

    Corona पर काबू पाने के लिए क्‍या लगाया जाएगा Lockdown? अमित शाह ने दिया ये जवाब

    Sun Apr 18 , 2021
    नई दिल्‍ली। देश में कोरोना (Corona) की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत (India) में ए‍क दिन में कोरोना के 2.61 लाख से ज्‍यादा मामले सामने आए हैं। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved