आज का दिन रविवार है जो एक पावन दिन है और इसी के साथ आज शीतला अष्टमी का पावन व्रत भी है। शीतला अष्टमी के दिन माता शीतला (Sheetla) की संपूर्ण विधि विधन से पूजा की जाती है । आज भक्त मां शीतला (Sheetla) की पूजा-अर्चना करेंगे और उन्हें बसौड़ा का भोग लगाएंगे। शीतला अष्टमी (Sheetla Ashtami) के दिन बासी पदार्थ ही देवी को नैवेद्य के रूप में समर्पित किया जाता है और भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है। इस दिन माता शीतला को दही, रबड़ी, मीठे चावल और पुआ का भोग लगाया जाता है। ये सभी सामान सप्तमी की रात में ही बनाकर रख लिया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माता शीतला चेचक और अन्य संक्रामक रोगों (Infectious diseases) से भक्तों की रक्षा करती हैं ।
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved