img-fluid

आज का दिन एंटरटेनमेंट से भरपूर, 7 नई फिल्में-वेब सीरीज होगी रिलीज

  • February 21, 2025

    मुंबई। इस हफ्ते का वीकेंड काफी धांसू होने वाला है, क्योंकि कई नई फिल्में और वेब सीरीज  (Web Series) रिलीज होने वाली है, जिसमें आपको धमाकेदार एक्शन के साथ भरपूर थ्रिलर देखने को मिलेगा. लिस्ट में क्राइम बीट से लेकर बेबी जॉन, डाकू महाराज, पेंथियन सीजन, (Baby John, Daku Maharaj, Pantheon Season,) जिलाबी शामिल है. आइये जानते हैं किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे एंजॉय किया जा सकता है.

    क्राइम बीट (Crime Beat)
    इस शुक्रवार को जी5 पर क्राइम बीट रिलीज हो रही है. वेब सीरीज में साकिब सलीम, सबा आजाद, राहुल भट, साई तम्हंकर और आदिनाथ कोठारे हैं. सीरीज एक क्राइम पत्रकार पर बेस्ड है, जो आपना नाम बनाना चाहता है, लेकिन वह खुद को धोखे, घोटालों और राजनीति के खतरनाक जाल में फंसता हुआ पाता है.

    डाकू महाराज (Daaku Maharaaj)
    नंदामुरी बालकृष्ण की लेटेस्ट फिल्म डाकू महाराज इस शुक्रवार यानी 21 फरवरी 2025 को ओटीटी पर प्रीमियर के लिए तैयार है. बॉबी देओल, प्रज्ञा जयसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ और उर्वशी रौतेला अभिनीत, तेलुगु ब्लॉकबस्टर ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी और अब यह दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए नेटफ्लिक्स पर आने वाली है.

    पेंथियन सीजन 2 (Pantheon Season 2)
    पेंथियन’ अपने मोस्ट अवेटेड दूसरे सीजन के साथ लौट आया है. यह मनोरंजक एनिमेटेड विज्ञान-फाई सीरीज दो परेशान यंगस्टर की कहानी को दिखाता है. नए सीजन में केटी चांग, ​​पॉल डैनो, आरोन एकहार्ट, रोजमेरी डेविट, क्रिस डायमंटोपोलोस, रजा जाफरी, डैनियल डे किम, रॉन लिविंगस्टन और टेलर शिलिंग शामिल हैं. यह 21 फरवरी, 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.



    जिलाबी (Jilabi)
    मराठी क्राइम थ्रिलर ‘जिलाबी’, जो जनवरी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. इसे दर्शक 21 फरवरी, 2025 से अल्ट्रा प्ले ओटीटी और अल्ट्रा झकास ओटीटी पर हिंदी और मराठी दोनों में देख सकते हैं.

    ऑफिस (Office)
    यह अपकमिंग तमिल कॉमेडी सीरीज हंसी से भरपूर मनोरंजन के लिए तैयार है. इसमें गुरु लक्ष्मण सबरीश, स्मेहा, कीर्तिवेल, केमी, परांथामन, थमिजवानी, सरिथिरन, शिव अरविंद, प्रैंकस्टर रघु और टीएसआर जैसे स्टार्स हैं. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

    बेबी जॉन (Baby John)
    वरुण धवन की मास एक्शन एंटरटेनर बेबी जॉन सिनेमाघरों में रिलीज होने के छह सप्ताह बाद ओटीटी पर आ गई है. एटली की तमिल ब्लॉकबस्टर थेरी की रीमेक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन अब स्ट्रीमिंग पर नए दर्शकों तक पहुंचने की उम्मीद है. फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.

    रास्ता (Raasta)
    रास्ता का प्रीमियर 21 फरवरी, 2025 से मनोरमामैक्स पर होगा. इसमें शहाना और फैजल ओमान की एक भावनात्मक जर्नी दिखाई गई है. जिसमें शहाना की मां को ढूंढना है, जो आश्चर्यजनक रूप से 22 वर्षों से लापता है.

    Share:

    'चार दिन में उठा ले जाएंगे...' सपा विधायक के पिता को मिली धमकी

    Fri Feb 21 , 2025
    गाजीपुर: विधायक के पिता को मिली अपहरण करने की धमकी, मामला सैदपुर विधानसभा के समाजवादी पार्टी के विधायक अंकित भारती के पिता ओमप्रकाश भारती का है. करीब 3 दिन पहले एक शादी समारोह में जाते समय उन्हें एक दबंग ने व्यक्ति ने फोन कर चार दिनों के अंदर अपहरण करने की धमकी दी है. साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved