नई दिल्ली । एक मई का दिन इतिहास में श्रमिक दिवस के तौर पर दर्ज है. पूरी दुनिया हर साल 1 मई को श्रमिक दिवस (International Labour Day) मनाती है. दुनिया में श्रमिक दिवस मनाने का चलन करीब 132 साल पुराना है. दुनिया के कई देशों में इसे इंटरनेशनल डे ऑफ वर्कर्स भी कहा जाता है. कई देशों में इस दिन नेशनल हॉलिडे भी होता है.
अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर कई नेताओं ने श्रमिकों की श्रम शक्ति को सलाम किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘श्रमिकों की श्रम शक्ति राष्ट्र की समृद्धि का प्रतीक है. ‘श्रमिक दिवस’ के अवसर पर अपने परिश्रम और दृढ़ संकल्प से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अद्वितीय भूमिका निभाने वाले सभी श्रमिकों को सलाम करता हूं’.
श्रमिकों की श्रम शक्ति राष्ट्र की समृद्धि का प्रतीक है।
'श्रमिक दिवस' के अवसर पर अपने परिश्रम व दृढ़ संकल्प से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अद्वितीय भूमिका निभाने वाले सभी श्रमिकों को सलाम करता हूँ। pic.twitter.com/CghvvgwQ9o
— Amit Shah (@AmitShah) May 1, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी श्रमिक वर्ग को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘देश के बुनियादी ढांचे को अपने श्रम और कर्मशीलता से सशक्त करने वाले हमारे कामगार और श्रमिक वर्ग को समर्पित ‘मई दिवस’ की अनंत शुभकामनाएं. उन्होंने अपील की है कि श्रम और श्रमिकों का सम्मान करें’.
देश के बुनियादी ढांचे को अपने श्रम और कर्मशीलता से सशक्त करने वाले हमारे कामगार एवं श्रमिक वर्ग को समर्पित ‘मई दिवस’ की सभी को अनंत शुभकामनाएं।
श्रम और श्रमिकों का सम्मान करें।
श्रमेव जयते!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 1, 2021
वहीं, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने ट्विटर पर लिखा, ‘राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी श्रमिकों को श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं’.
राष्ट्र के निर्माण व प्रगति मे निस्वार्थ भाव से अपना अमूल्य योगदान देने वाले समस्त श्रमिक बंधुओं को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आइए, राष्ट्र की समृद्धि व खुशहाली के लिए सदैव तत्पर रहने वाले हमारे इन श्रमिक बंधुओं के अधिकारों व हितों की रक्षा का संकल्प लें। pic.twitter.com/HVogAjPcqy— Sachin Pilot (@SachinPilot) May 1, 2021
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कर्मयोगियों को सलाम करते हुए लिखा, ‘अपने मेहनती हाथों से राष्ट्र के नवनिर्माण में अतुलनीय योगदान देने वाले कर्मयोगी श्रमिक बंधुओं को ‘विश्व श्रमिक दिवस’ की शुभकामनाएं. आप ऐसे ही कर्मशील रहिए, राष्ट्र आपके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के सपने को साकार करेगा’.
कर्मयोगियों को सलाम!
अपने मेहनती हाथों से राष्ट्र के नवनिर्माण में अतुलनीय योगदान देने वाले कर्मयोगी श्रमिक बंधुओं को 'विश्व श्रमिक दिवस’ की शुभकामनाएं!
आप ऐसे ही कर्मशील रहिये, राष्ट्र आपके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के स्वप्न को साकार करेगा। #LabourDay2021
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 1, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा, ‘उन श्रमिकों और मजदूरों के प्रति हमारा आभार और सम्मान जो किसी भी समाज की रीढ़ हैं. राष्ट्र हमेशा आपका ऋणी रहेगा’.
Best wishes on #LabourDay
Our gratitude & respect to the workers & labourers who are the backbone of any society.
The nation is & will always be indebted to you. pic.twitter.com/2gnS3xg3MN
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 1, 2021
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved