नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Election 2022) में पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान हो गया है. अब सभी की निगाहे दूसरे चरण के मतदान पर टिक गई हैं. इस के लिए बीजेपी (UP BJP) ने एक बार फिर अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा ( Almora)और उत्तर प्रदेश के कासगंज (Kasganj) में शारीरिक चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.
बरेली में बीजेपी शक्ति प्रदर्शन करते हुए नजर आने वाली है. यहां दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वर्चुअल रैली करेंगे. तो वहीं शाम पांच से सात बजे तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) तिलक इंटर कॉलेज से सिविल लाइंस में पार्टी कार्यालय तक रोड शो करेंगे. साथ ही गृहमंत्री अमित शाह भी बरेली में ही होंगे. गृहमंत्री दोपहर 12 बजे भोजीपुरा फिर आंवला में रैली को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी का पहले आज बरेली में रैली करने का कार्यक्रम था लेकिन बारिश होने के कारण रैली रद्द हो गई. पीएम अब शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से करीब डेढ़ बजे तक वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारी के लिए यूपी चुनाव प्रभारी सभी विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों के साथ बैठक कर चुके हैं. इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी ने यूपी के सहारनपुर, उत्तराखंड के श्रीनगर और गोवा के मापुसा में रैलियों को संबोधित किया. सहारनपुर रैली इस चुनावी मौसम में उत्तर प्रदेश में उनकी पहली शारीरिक रैली थी.
गृहमंत्री अमित शाह सुबह 11.30 बजे त्रिशूल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से भोजीपुरा जाएंगे. करीब 12 बजे वो नैनीताल रोड टोल प्लाजा के सामने जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह यहां से आंवला रवाना होंगे और वहां सुभाष इंटर कॉलेज मैदान में 1:50 बजे रैली को संबोधित करेंगे. यहीं से पौने तीन बजे वो शाहजहांपुर में रैली को संबोधित करने रवाना हो जाएंगे.
इसके अलावा शाम पांच बजे से सात बजे तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तिलक इंटर कॉलेज से सिविल लाइंस पार्टी कार्यालय तक रोड शो करेंगे. महानगर अध्यक्ष केएम अरोड़ा ने बताया कि रोड शो का कार्यक्रम फाइनल हो गया है. हालांकि रूट फाइनल करना बाकी है. बता दें कि 9 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहेड़ी और नवाबगंज में रैली होनी थी लेकिन बारिश के कारण दोनों रैली रद्द हो गई थीं. इसके बाद उन्होंने बहेड़ी में वर्चुअल रैली की थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved