इंदौर। खेल प्रशाल के लाभमंडपम (Labhmandapam of Khel Prashal) में आज भारत रत्न लता दीदी (Bharat Ratna Lata Didi) को स्वरांजलि के साथ-साथ शहर श्रद्धांजलि देने उमड़ेगा। इस मौके पर शहर के चुनिंदा गायक और संगीतकार (Selected Singers and Musicians) उनके कालजयी गीतों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (National General Secretary Kailash Vijayvargiya) और मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) भी मौजूद रहेंगे।
इंदौर की बेटी लता मंगेशकर (Indore’s daughter Lata Mangeshkar) पिछले दिनों इस दुनिया को अलविदा कह गई। पिछले तीन दिनों से शहर में अलग-अलग आयोजन भी हो रहे हैं। इसी के तहत एक बड़ा आयोजन आज खेल प्रशाल में रखा गया है। विधायक रमेश मेंदोला (MLA Ramesh Mendola) ने बताया कि कनकेश्वरी देवी विद्या विहार (Kankeswari Devi Vidya Vihar) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज का हर तबका लता दीदी को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचेगा। कार्यक्रम में सारिका सिंह, चिंतन बाकीवाला, श्रद्धा जगताप, वैशाली बाकोरे, अर्पिता बोबड़े, रसिका गावड़े एवं सृष्टि जगताप सुरों के माध्यम से लता दीदी को स्वरांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम के सूत्रधार विनीत शुक्ला होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved