इंदौर (Indore)। शहर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की दो दिवसीय धूमधाम आज से शुरू होगी। शहर के प्राचीन गोपाल और बांकेबिहारी मंदिर में आज रात्रि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। कल पूरे इंदौर में बाल गोपाल का प्राकट्योत्सव मनेगा। शहर में जन्माष्टमी के तहत सभी मंदिरों में तैयारियां जोर-शोर से की गई है। आकर्षक विद्युत सज्जा से मंदिर जगमगा रहे हैं। परंपरा अनुसार इस बार भी जन्माष्टमी का पर्व दो दिनों तक मनाया जाएगा।
यादव समाज भी कल धूमधाम से पारम्परिक शोभायात्रा निकालेगा। प्राचीन गोपाल मंदिर व बांकेबिहारी मंदिर राजबाड़ा पर आज और पूरे शहर में कल उदया तिथि में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी, वहीं शहर के इस्कान मंदिर, गोवर्धननाथ मंदिर, यशोदा माता मंदिर, हंसदास मठ, विद्याधाम, अन्नपूर्णा मंदिर, गीता भवन सहित अन्य देवालयों में भी जन्माष्टमी को लेकर खासी तैयारियां की गई हैं। बाल गोपाल के लिए आकर्षक पालने सजाए गए हैं। पंचांग के मुताबिक आज दोपहर 03.37 बजे भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी लग जाएगी और ये कल शाम 04 बजकर 14 मिनट तक रहेगी। अब उदया तिथि की माने तो अष्टमी 7 सितंबर की है।
इस बार जन्माष्टमी पर विशेष संयोग
पंडितों के अनुसार आज सर्वार्थसिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। सर्वार्थसिद्धि योग ऐसा योग है, जिसमें यदि किसी कार्य का आरंभ किया जाए तो उसमेें विशेष लाभ मिलता है। सर्वार्थसिद्धि योग बेहद शुभ रहेगा। आप किसी भी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं, वहीं चंद्रमा वृषभ राशि में होंगे, साथ ही रोहिणी नक्षत्र को चंद्रमा की पत्नी माना जाता है। ग्रहों की दशा से माने तो आज पूजन करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी ।
निसंतान महिलाएं गोद भराई करेंगी
यशोदा माता मंदिर की विशेष मान्यता है कि जिन महिलाओं को संतान नहीं होती है तो वह यशोदा माता मंदिर में जन्माष्टमी के दिन गोद भराई करें तो उन्हें संतान जरूर प्राप्त होती है। इसलिए जन्माष्टमी पर यशोदा माता मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और मां की गोद भरने बड़ी संख्या में महिलाएं मंदिर में पहुंचती हैं। मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा से जगमगाया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved