नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में झुलसा देने वाली गर्मी ने दस्तक दे दी है. आज (सोमवार) को दिल्ली में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ी. मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार, आज इस सीजन का सबसे अधिक गर्मी वाला दिन रहा. पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया. बीते कुछ दिनों से तापमान में रिकॉर्ड स्तर पर वृद्धि देखी जा रही है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तीन दिनों के लिए दिल्ली में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि, इस वीकेंड में लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है. क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण छिटपुट बारिश और धूल भरी आंधी आने का अनुमान है.
दिल्ली में इस सीजन का अब तक सबसे गर्म दिन 7 अप्रैल बन गया है. सफदरजंग में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का पहला 40 डिग्री से अधिक तापमान है.
बीते 24 घंटे में दो डिग्री तापमान में बढ़ोतरी हुई है. तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री अधिक रही, जिसकी वजह से हीटवेव जैसे हालात हो गए हैं. वहीं, पालम में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है.
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है. गर्म हवाओं से राहत की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. तेज धूप और लू के थपेड़ों ने जनजीवन को प्रभावित किया है. गर्मी के कारण बाजारों और पार्कों में भी बहुत कम लोग दिखाई दिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved