नई दिल्ली। आज घरेलू बाजार में सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.61 फीसदी गिरकर 48,588 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें लगातार दूसरे दिन गिरावट आई। जबकि चांदी वायदा 71,784 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 0.65 फीसदी गिरा था और चांदी 0.3 फीसदी बढ़ी थी। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर (56200 रुपये प्रति 10 ग्राम) से करीब सात हजार रुपये नीचे है।
मजबूत अमेरिकी डॉलर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.6 फीसदी नीचे 1,864.58 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.3 फीसदी गिरकर 27.80 डॉलर प्रति औंस पर थी और प्लैटिनम 0.6 फीसदी गिरकर 1,143.71 डॉलर पर रहा। इस सप्ताह के अंत में फेडरल रिजर्व नीति बैठक से पहले निवेशक सतर्क हैं। डॉलर अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले एक सप्ताह के उच्च स्तर के करीब पहुंचा। यह 0.1 फीसदी मजबूत हुआ।
केंद्र ने स्वर्ण आभूषण और कलाकृतियों के लिए अनिवार्य रूप से हॉलमार्किंग व्यवस्था लागू करने की समयसीमा एक पखवाड़ा बढ़ाकर 15 जून तक कर दी। उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया। उल्लेखनीय है कि नवंबर 2019 में सरकार ने स्वर्ण आभूषण और कलाकृतियों पर ‘हॉलमार्किंग’ 15 जनवरी, 2021 से अनिवार्य किए जाने की घोषणा की थी।
हालांकि जौहरियों की महामारी के कारण समयसीमा बढ़ाए जाने की मांग के बाद इसे चार महीने आगे खिसकाकर एक जून कर दिया गया था। गोल्ड हॉलमार्किंग कीमती धातु की शुद्धता को प्रमाणित करता है और वर्तमान में यह स्वैच्छिक है। बयान के अनुसार स्वर्ण आभूषण पर हॉलमार्किंग व्यवस्था 15 जून से शुरू होगी। पहले यह एक जून, 2021 से क्रियान्वित होनी थी। भारत सालाना 800 से 900 टन सोने का आयात करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved