• img-fluid

    आज गोगा नवमी… कल जनता के जिम्मे सफाई

  • August 13, 2020


    – 70 स्थानों पर निगम जनभागीदारी से चलाएगा अभियान… आयुक्त ने की अपील
    इंदौर। वाल्मीकि समाज आज गोगा नवमी मना रहा है। हालांकि जुलूस राजवाड़ा और पंढरीनाथ तक जाने की अनुमति प्रशासन ने नहीं दी है, लिहाजा बस्तियों में ही जन्मोत्सव मनाया जाएगा। कल निगम के सफाईकर्मियों की छुट्टी रहेगी, लिहाजा जनता के जिम्मे सफाई छोड़ी गई है। 70 स्थानों पर नगर निगम जनभागीदारी से सुबह 7 बजे से सफाई अभियान चलाएगा।
    आयुक्त प्रतिभा पाल ने इंदौर के समस्त सफाई मित्रों को गोगा नवमी की शुभकामना देते हुए शहर के समस्त नागरिकों से अपील की है कि निगम के समस्त सफाई मित्र पूरे सालभर मौसम की परवाह किये बिना और इस वर्ष जब कोरोना संक्रमण का दौर चला उस दौरान भी पूरी शिद्दत से सफाई मित्र हमेशा फिल्ड में रहे। अब जब कि सफाई मित्रों के आराध्य देव वीर गोगा देव का जन्मोत्सव का महत्वपूर्ण त्यौहार आज गोगा नवमी का है तथा कल सफाई मित्रों का अवकाश रहेगा। इस समय हम सभी का दायित्व है कि जिस दिन उनकी छुट्टी है, उस दिन हम अपने इंदौर शहर को स्वच्छ बनाने के लिये आगे आए। शहरवासियों से अपील है कि वह अपने गली, मोहल्ले, वार्ड/झोन/क्षेत्र में सफाई अभियान में सम्मिलित होकर जनभागीदारी से स्वच्छता अभियान से जुडऩा चाहते है व श्रमदान करना चाहते है तो वह कल प्रात: 7 बजे अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित स्वच्छता अभियान में सम्मिलित होकर इंदौर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग करे। कल शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित नहीं हो, इस हेतु निगम के साथ ही शहर के जनप्रतिनिधियों, रहवासी संगठन, बाजार संगठन, बंैक आदि का सहयोग लिया जाएगा।

    Share:

    सोना वायदा लुढ़का, चांदी उछली, जानिए क्या भाव है

    Thu Aug 13 , 2020
    नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में अस्थिरता के कारण आज भारत में सोने की कीमतें कम हुईं। एमसीएक्स पर अक्तूबर का सोना वायदा 0.14 फीसदी गिरकर 52,175 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। तीन दिनों में यह दूसरी गिरावट है। चांदी की बात करें, तो एमसीएक्स पर चांदी वायदा 0.4 फीसदी बढ़कर 67050 रुपये प्रति किलोग्राम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved