• img-fluid

    आज मजेदार रहेगा क्रिकेट प्रेमियों का संडे, एक दिन में दो बार भिड़ेंगी भारत और श्रीलंका की टीमें; जानें

  • July 28, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । भारतीय फैंस (Indian Fans)को आज क्रिकेट का डबल डोज(Double dose of cricket) मिलने वाला है, आज क्रिकेट प्रेमियों का संडे एकदम फंडे(Sunday is very fun) बनेगा जब भारत और श्रीलंका(India and Sri Lanka) की टीमें एक नहीं बल्कि दो-दो बार क्रिकेट फील्ड पर एक दूसरे को चुनौती देती नजर आएंगी। जी हां, सही पढ़ा…आज यानी 28 जुलाई को भारत और श्रीलंका के बीच एक नहीं बल्कि दो-दो मुकाबले खेले जाने हैं। हालांकि यह दोनों ही मुकाबलें दो अलग-अलग टीमें खेलेगी। पहला मुकाबला वुमेंस एशिया कप 2024 फाइनल का होगा जिसमें हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया श्रीलंका से भिड़ेगी। वहीं दूसरा इंडिया वर्सेस श्रीलंका मुकाबला मेंस टीम का होगा। आईए इन मुकाबलों का टाइमिंग पर एक नजर डालते हैं-


    श्रीलंका में इस समय वुमेंस एशिया कप 2024 खेला जा रहा है। 7 बार की चैंपियन भारत ने बांग्लादेश को तो मेजबान श्रीलंका ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई है। वुमेंस एशिया कप 2024 फाइनल की टाइमिंग में भी बदलाव हुए हैं।

    तय कार्यक्रम के अनुसार वुमेंस एशिया कप 2024 का फाइनल मैच 28 जुलाई को शाम 7 बजे से खेला जाना था, मगर मेंस क्रिकेट के चलते इस मैच की टाइमिंग में बदलाव किए गए हैं। इंडिया वर्सेस श्रीलंका वुमेंस एशिया कप 2024 का फाइनल अब भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।

    वहीं आज के दिन दूसरी बार भारत और श्रीलंका की भिड़ंत मेंस क्रिकेट में होगी। इंडिया और श्रीलंका के बीच इस समय तीन मैच की टी20 सीरीज जारी है। 27 जुलाई को खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने मेजबानों को 43 रनों से धूल चटाई थी। सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 28 जुलाई को खेला जाना है। इंडिया वर्सेस श्रीलंका दूसरा टी20 भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा।

    इंडिया वर्सेस श्रीलंका मैच का डबल डोज-

    इंडिया वर्सेस श्रीलंका- वुमेंस एशिया कप 2024 फाइनल, दोपहर 3 बजे से

    इंडिया वर्सेस श्रीलंका मेंस- दूसरा टी20, शाम 7 बजे से

    Share:

    ग्वालियरः नगर निगम की लापरवाही, खुले सीवर चैंबर में बाइक गिरने से एक की मौत, दूसरा घायल

    Sun Jul 28 , 2024
    ग्वालियर (Gwalior)। ग्वालियर नगर निगम (Gwalior Municipal Corporation) की लापरवाही (Negligence) से शहर में खुले पड़े सीवर चैंबर (Sewer chambers lying open) लोगों की जान ले रहे हैं। ग्वालियर के आनंद नगर इलाके में निर्माणाधीन सीवर चैंबर (Sewer chamber under construction.) में रात के अंधेरे में बाइक सवार तीन युवक गिर पड़े, जिनमें एक युवक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved