• img-fluid

    आज UP में 50 रुपये किलो की दर से बिकेंगे नेपाल से आयातित पांच टन टमाटर

  • August 17, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। सहकारी एनसीसीएफ (Cooperative NCCF) ने बुधवार को कहा कि पड़ोसी देश नेपाल (neighboring Nepal) से आयातित (imported) लगभग 5 टन टमाटर (5 tonnes tomatoes ) की बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 50 रुपये प्रति किलोग्राम (Rs 50 per kg) की रियायती दर (Concessional rate) पर खुदरा बिक्री की जाएगी। राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) ने नेपाल से कुल 10 टन टमाटर के आयात का अनुबंध किया है। एनसीसीएफ केंद्र सरकार (Central government) की ओर से आयात के साथ-साथ टमाटर की घरेलू खरीद भी कर रहा है और उपभोक्ताओं को ऊंची कीमतों से राहत देने के लिए उनकी रियायती दर पर खुदरा बिक्री कर रहा है। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के निर्देश पर एनसीसीएफ ने यह पहल की है।


    एनसीसीएफ की प्रबंध निदेशक एनिस जोसफ चंद्रा ने कहा, हमने नेपाल से 10 टन टमाटर आयात का अनुबंध किया है। इसमें से 3-4 टन कल उत्तर प्रदेश में वितरित किया गया। लगभग 5 टन…रास्ते में है और बृहस्पतिवार को यूपी में रियायती दरों पर उसकी खुदरा बिक्री की जाएगी। उन्होंने कहा, ज्यादा दिन नहीं रखे जा सकने के कारण इस आयातित टमाटर की देश के अन्य हिस्सों में बिक्री संभव नहीं है।

    उत्तर प्रदेश में, आयातित और स्थानीय रूप से खरीदे गए टमाटर दोनों को स्थिर दुकानों के साथ-साथ चुनिंदा स्थानों पर मोबाइल वैन के माध्यम से बेचा जा रहा है। चंद्रा ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में, देश के प्रमुख उत्पादक राज्यों से खरीदे गए टमाटर 50 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बेचे जा रहे हैं। नेपाल से टमाटर के आगे आयात के बारे में पूछे जाने पर चंद्रा ने कहा, नेपाल से आयात क्रमबद्ध तरीके से किया जाएगा क्योंकि कुछ राज्यों की मंडियों में घरेलू आवक शुरू हो गई है।

    Share:

    Chandrayaan-3 आखिरी चरण में, आज अलग होंगे लैंडर-प्रोपल्शन मॉड्यूल

    Thu Aug 17 , 2023
    बंगलूरू (Bangalore)। चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की बुधवार को चौथी बार कक्षा बदली (changed class fourth time) गई और वह चंद्रमा की कक्षा (moon’s orbit) में पांचवें और अंतिम चरण में सफलतापूर्वक प्रवेश (successfully entered final stage) कर गया। यह चंद्रमा की सतह के और भी करीब आ गया। इसके साथ अंतरिक्षयान ने चंद्रमा से जुड़े अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved