शिव विलास पैलेस और बाबा फरीद नगर भी संक्रमित
इंदौर। प्रशासन द्वारा आज सुबह जारी की गई सूची में 11 नए इलाकों में कोरोना महामारी की आमद में कमी आई है। शिव विलास पैलेस व बाबा फरीद नगर सहित 9 अन्य नए इलाकों में कुल 17 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिन इलाकों में कोरोना ने दस्तक दी है, उनमें शिव विलास पैलेस, शीतलामाता गली कोदरिया, माजदा पार्क कोदरिया, नर्मदा प्रोजेक्ट कॉलोनी, शिखरजी धाम तलावली चांदा, ओम साईंराम कॉलोनी राऊ, बाबा फरीद नगर, श्रीयंत्र नगर नियर वैष्णव धाम मंदिर बायपास रोड, राणा कॉलोनी एवं अंतिम चौराहा हैं। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती कराने के लिए रवाना हो चुकी है।
विजय नगर, लसूडिय़ा एवं एमआईजी में आए 18 संक्रमित
पूर्वी क्षेत्र विजय नगर, लसूडिय़ा एवं एमआईजी क्षेत्र में कुल 18 संक्रमित मरीज आए हैं। सबसे ज्यादा मरीज लसूडिय़ा में 7, एमआईजी में 3 एवं विजय नगर में 8 संक्रमित मरीज आए हैं। इन तीनों इलाकों में पिछले कई दिनों से लगातार संक्रमित मरीजों में इजाफा हो रहा है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपलिंग भी बढ़ा दी है।
एरोड्रम, मल्हारगंज, गांधी नगर एवं सदर बाजार में 18 संक्रमित
प्रशासन द्वारा जारी की गई सूची में आज एरोड्रम, सदर बाजार, मल्हारगंज में 18 संक्रमित मरीज मिले हैं। मल्हारगंज में 4, सदर बाजार में 3, एरोड्रम में 9 एवं गांधी नगर में 2 संक्रमित मरीज मिले हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से इन इलाकों में लगातार संक्रमित मरीजों में इजाफा हो रहा है। प्रशासन की टीम सैकड़ों की संख्या में सैंपल भी ले रही है।
खजराना इलाके में आए 8 संक्रमित…टीम रवाना
आज की सूची में खजराना इलाके में 8 संक्रमित मरीज आए हैं, जिन्हें लेने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम रवाना हो चुकी है। तहसीलदार दृष्टि चौबे के मुताबिक खजराना इलाके के गणेशपुरी, बी ब्लॉक नियर बैंक ऑफ इंडिया, स्टार हाउस निपानिया, धीरज नगर, शुभ-लाभ रेसीडेंसी, बैकुंठधाम कॉलोनी एवं मुमताजबाग कॉलोनी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved