इंदौर। प्रशासन द्वारा आज सुबह जारी की गई सूची में 25 नए इलाकों में 29 मरीजों की आमद हुई है। जिन इलाकों में नए मरीजों की आमद हुई है, उनमें अरिहंत फार्म हाउस राऊ, कैलिफोर्निया सिटी कनाडिय़ा, श्रीमाल हॉस्पिटल, बैंक कॉलोनी, वेटरनरी कालेज, राधाकृष्ण का बगीचा, आजाद मार्ग देपालपुर, रत्नलोक कॉलोनी, कर्मचारी नगर, बाबू बेकरी मधुश्री हाउस राऊ, सुंदरबाग कॉलोनी, करुणासागर, शुभ सिटी पालदा, वार्ड नंबर 2 सांवेर, मुक्ता सांवेर, श्रीनगर कांकड़, कवतियाजिरी, खलखला, श्रद्धा रेसीडेंसी कॉलोनी महू, खजराना कोठी, मीरापथ नेहरू पार्क, अभिषेक नगर, राही नगर, पहाड़ी टेकरी बिचौली मर्दाना एवं महालक्ष्मी नगर एक्सटेंशन हैं। इसके अलावा एरोड्रम इलाके की 4 कालोनियों में 12 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें छोटा बांगड़दा रोड स्थित लीड्स एनक्लेव मल्टी में कल 3 मरीज बढ़े हैं। इसके पहले भी 3 मरीज मिले थे। इसी प्रकार साठ फीट रोड स्थित पंचवटी नगर में दो, बाबू मुराई कॉलोनी में चार एवं सुखदेव नगर में एक संक्रमित मरीज मिला है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved