इन्दौर। कल आईजी (IG) से मिलने के बाद कांग्रेसियों (Congressmen) द्वारा गीता भवन चौराहे ( Geeta Bhawan intersection) पर प्रदर्शन करने के मामले में केस दर्ज किए जाने के बाद नाराज कांग्रेसी आज डीआईजी से मिलने जा रहे हैं। कांग्रेसियों (Congressmen) का कहना है कि भाजपा नेताओं ने भी कल प्रदर्शन किया था और उन्होंने भी ज्ञापन दिया था, लेकिन उन पर प्रकरण दर्ज क्यों नहीं किया गया? कांग्रेसियों ने जिला प्रशासन द्वारा भाजपाइयों के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है।
कल कांग्रेसियों ने आईजी से मिलकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। एफआईआर तो दर्ज नहीं हुई, उलटा कांग्रेसियों (Congressmen) पर बिना अनुमति विरोध प्रदर्शन करने का प्रकरण दर्ज कर लिया गया। इस मामले में शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल सहित पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma), विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla), विशाल पटेल एवं युवक कांग्रेस के अध्यक्ष रमीज खान सहित 10 अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। इसी को लेकर आज फिर कांग्रेसी डीआईजी मनीष कपूरिया से मिलने जा रहे हैं। दोपहर साढ़े 12 बजे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के साथ शहर के प्रमुख नेता भी डीआईजी से मिलेंगे और पुलिस के भेदभावपूर्ण व्यवहार की शिकायत करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में दोनों पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा और जीतू पटवारी भी रहेंगे। कांग्रेस का आरोप है कि जिला प्रशासन भाजपा (BJP) कार्यालय के इशारे पर काम कर रहा है, जबकि पुलिस को निष्पक्षता के साथ काम करना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved