img-fluid

आज दोनों टीम इंदौर पहुंचेगी, पुलिस की कल होगी रिहर्सल, मैच की तैयारियां शुरू

January 22, 2023

इंदौर। शहर में 24 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड के बीच होल्कर स्टेडियम में क्रिकेट मैच होना है, इसके लिए पुलिस की तैयारियां शुरू हो गई है। एडिशनल कमिश्रर राजेश हिंगनकर ने बताया कि आज दोपहर को दोनों टीमें स्पेशल प्लेन से इंदौर पहुचेगी, जिसके लिए एयरपोर्ट से होटल तक पुलिस व्यवस्था की गई है। एक टीम रेडिसन में तो दूसरी टीम मेरिएट होटल में रूकेगी। पुलिस को मैच की व्यवस्था के लिए एक हजार से अधिक का अतिरिक्त बल मिला है। जिसमें डीआईजी, एसपी, एएसपी, डीएसपी स्तर के अधिकारी भी शामिल है। इसके अलावा इंदौर पुलिस का तीन हजार का बल इस व्यवस्था में लगाया जाऐगा। मैच को लेकर इंदौर पुलिस कल रिहर्सल करेगी, ताकि व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा सके। आज से ही बैरिकेड्स लगाने का काम शुरू हो गया है। कल डीआरपी लाइन में सभी पुलिस कर्मियों को बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे।


त्रिस्तरीय घेरे में रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि मैच के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेंगी। मैदन के अलावा गेट और बाहर भी अलग से पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएंगी, इसके लिए बल आना शुरू हो गया है। कुछ कंपनियां इंदौर पुलिस को मिली है। इसके अलावा मैच के दौरान कुछ गड़बड़ न हो इसके लिए बम डिस्पोजल टीम से भी जांच करवाई जाऐगी। मैच के लिए स्टेडियम में प्रवेश करने वाले लोगों को हर गेट पर मेटल डिटेेक्टर की जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।

Share:

ग्राम पंचायतों में शुरू होगी ई कोर्ट की सुविधा

Sun Jan 22 , 2023
पंचायतों में ई-कोर्ट परियोजना के तहत प्रकरण की स्थिति, पेशी समेत अन्य विवरण की मिलेगी जानकारी इंदौर। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने वालों को कोर्ट के बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सब कुछ योजना के तहत हुआ तो जल्द ही ई-पंचायतों में ई-सेवा केंद्र की सुविधाएं भी शुरू होंगी। इस केंद्र पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved