भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की मौजूदगी में शुक्रवार को रैगांव विधानसभा उपचुनाव (Raigaon assembly by-election) में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी प्रतिमा बागरी एवं पृथ्वीपुर उपचुनाव के प्रत्याशी डॉ. शिशुपाल यादव अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
प्रदेश भाजपा कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा प्रातः 9.30 बजे भोपाल से खजुराहो रवाना होंगे। प्रातः 11 बजे खजुराहो से पृथ्वीपुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जिसके पश्चात दोपहर 12.30 बजे निवाड़ी पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी डॉ. शिशुपाल यादव के नामांकन जमा करने के अवसर पर मौजूद रहेंगे। यहां से मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष दोपहर 2 बजे सतना पहुंचेंगे।
इसके उपरांत सतना कलेक्ट्रेट में रैगांव विधानसभा की प्रत्याशी प्रतिमा बागरी के नामांकन जमा करने के दौरान उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष शर्मा दोपहर 3 बजे रैगांव पहुंचेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved