• img-fluid

    मतगणना की बारीकियों को लेकर आज भाजपा के एजेंटों की ट्रेनिंग

  • June 02, 2024

    भाजपा के वरिष्ठ नेता बताएंगे कैसे काम करना है टेबल पर

    इन्दौर। 4 जून को होने वाली मतगणना (Counting of votes) के लिए भाजपा (BJP) ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। आज बड़े स्तर पर मतगणना एजेंटों (agents) का प्रशिक्षण (Training) रखा गया है, जिसमें उन्हें मतगणना की बारीकियां को लेकर वरिष्ठ नेता (Senior Leaders) मार्गदर्शन देंगे। सुबह जल्दी मतगणना स्थल पर पहुंचने के साथ जब तक वीवीपैड (VVPT) मशीन सील नहीं हो जाएंगी, तब तक कार्यकर्ताओं को वहां से नहीं हटने को कहा जाएगा।


    भले ही भाजपा एकतरफा जीत रही हो, लेकिन वह मतगणना में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाह रही है। भाजपा के सभी मतगणना एजेंटों को लेकर आज एक प्रशिक्षण वर्ग रखा गया है। यह प्रशिक्षण वर्ग वि_ल रुक्मिणी गार्डन में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें टेबल पर बैठने वाले मतगणना एजेंट को ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग के लिए वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन को भी बुलाया गया है, वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ-साथ सभी विधायक, जिला, नगर अध्यक्ष एवं लोकसभा क्षेत्र के संयोजक और सहसंयोजक भी ट्रेनिंग में मौजूद रहेंगे। भाजपा के मतगणना प्रशिक्षण प्रभारी गोपीकृष्ण नेमा कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे और उन्हें बताएंगे कि किस प्रकार से उन्हें कार्य करना है। सभी एजेंटों से कहा गया है कि वह सुबह जल्दी मतगणना स्थल पर पहुंच जाएं, ताकि उनके सामने ही वीवीपैड आए और खुले। एक टेबल पर भाजपा के दो मतगणना एजेंट रखने की योजना है। इसमें एक एजेंट तो भाजपा का रहेगा, वहीं दूसरा एजेंट निर्दलीय उम्मीदवार के एजेंट के रूप में बिठाया जा रहा है। सभी विधानसभा स्तर पर एआरओ भी रहेंगे, जो पूरी विधानसभा में हो रही मतगणना पर निगाह रखेंगे और उसके आंकड़े नोट करते जाएंगे। सभी मतगणना एजेंटों से कहा जा रहा है कि वह आखिरी तक मतगणना स्थल नहीं छोड़े और अंत में वोट के आंकड़े का जो प्रमाण पत्र दिया जाता है, उसको लेकर ही बाहर निकले। कई बार एजेंट जोश-जोश में अपने प्रत्याशी को जीतता देखकर बाहर आ जाते हैं और प्रमाण पत्र ले नहीं पाते हैं। इसलिए उनसे कहा गया है कि वह अपनी टेबल पर ही अंत तक बैठे रहें, जब तक की वीवीपैड मशीन वापस सील नहीं हो जाए और स्ट्रांग रूम में नहीं रखा जाए। कुछ कार्यकर्ताओं की ड्यूटी वीवीपैड स्ट्रांग रूम के बाहर भी लगाई जाएंगी, ताकि जब सभी वीवीपैड अंदर आ जाए और उसको सील कर दें, उसके बाद ही उन्हें वहां से निकलने को कहा गया है।

    Share:

    ढीट निकले कुलपति, एक घंटे की मशक्कत के बाद भी महापौर-विधायक नहीं ले पाए टंकी की जमीन

    Sun Jun 2 , 2024
    एक ओर जहां सारा शहर विकास के लिए घर-मकान, दुकान तुड़वा रहा है, वहीं इन्दौर। वार्ड क्रमांक 64 (Ward No. 64) में बनने वाली पानी की टंकी (Water tank) का पेंच फंसता ही जा रहा है। कल महापौर (Mayor) -विधायक (MLA) और कुलपति (Vice Chancellor) ने प्रस्तावित स्थल का दौरा किया, लेकिन 1 घंटे तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved