img-fluid

आज और कल भी अन्नपूर्णा क्षेत्र में ही प्रोडक्शन टीम का डेरा

January 12, 2022

शूटिंग के बीच मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बार-बार अनाउंसमेंट
इंदौर। कल सुबह से देर शाम तक प्रोडक्शन नं. 25 की फिल्म शूटिंग अन्नपूर्णा चौपाटी (Annapurna Chowpatty) पर चली, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। कोरोना (Corona) के डर के चलते प्रोडक्शन टीम (Production Team) को शूटिंग के दौरान बार-बार माइक से भीड़ को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने के लिए कहना पड़ा। आज भी अन्नपूर्णा चौपाटी और कल अन्नपूर्णा में तैयार घर के सेट में फिल्म की शूटिंग चलेगी।
एक महीने के शेडूयूल में तय शूटिंग के अधिकतर हिस्से फिल्माए जा चुके हैं। अन्नपूर्णा के साथ ही स्नेहलतागंज (Snehlataganj), राजबाड़ा (Rajbara), खजूरी बाजार (Khajuri Bazaar), जवाहर मार्ग (Jawahar Marg) और अन्य इलाके फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी में अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) को मध्यमवर्गीय परिवार का बताया गया है। विक्की कौशल का रोल योगा टीचर का और सारा अली खान का शिक्षक का है। दोनों फिल्म में अपना खुद का घर खरीदने की कवायद करते भी नजर आने वाले हैं।


हाउसिंग बोर्ड की आवासीय इकाई में भी शूटिंग
स्नेहलतागंज इलाके में बन रही हाउसिंग बोर्ड (Housing Board) की आवासीय इकाई में भी शूटिंग होने की खबर है। मध्यमवर्गीय परिवार का रोल कर रहे दोनों कलाकार अपने लिए नया आशियाना ढ़ूंढेंगे। फिल्म दोनों हाउसिंग बोर्ड की आवासीय इकाई में घर खरीदते नजर आएंगे। जल्दी ही यहां शूटिंग के लिए सेट लगाया जाएगा।


प्रोडक्शन हुआ चिंतित, लोगों से सहयोग की अपील की
कल सुबह से शाम चली शूटिंग देखने के लिए दिनभर लोगों का तांता लगा रहा, जिसे लेकर प्रोडक्शन भी थोड़ा चिंतित हो गया। बढ़ते कोरोना के चलते हो रही भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन और मास्क लगाने के लिए बार-बार शूटिंग के बीच से कभी टीम, तो कभी खुद फिल्म डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर (Film Director Laxman Utekar) अनाउंस करते रहे और लोगों से सहयोग की अपील की। माइक से अनाउंस किया गया कि कोरोना से बचने के लिए शूटिंग देखते हुए सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। अन्नपूर्णा चौपाटी पर सुबह से शुरू हुई शूटिंग देर शाम तक चली। दो दिन से इंदौर में पड़ रही कडक़ड़ाती ठंड मुंबई वालों को रास नहीं आ रही है। प्रोडक्शन के कुछ सदस्य ठंड से बीमार हो गए हैं।

Share:

मालिक लापता, चार दिन से रो रहा था श्वान, आखिर मिली दु:खद खबर

Wed Jan 12 , 2022
इंदौर। काम से मालिक (owner) घर नहीं लौटा तो उसका पालतू श्वान (pet dog) चार दिनों से खाना-पीना छोडक़र लगातार रो रहा था। आखिर में मालिक की मौत (death) की खबर मिली। बताया जा रहा है कि नेहरू नगर (nehru nagar) के रहने वाले 55 वर्षीय दिनेश लैंटर्न चौराहे (lantern crossroads) पर नौकरी करते थे। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved