नई दिल्ली। आज लगातार तीसरे दिन पेट्रोल की कीमतों में इजाफा देखा गया है और इसके दाम 17 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं। दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 80.90 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। कल भी पेट्रोल के दाम में 16 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था और राजधानी दिल्ली में ये 80.73 रुपये प्रति लीटर पर आ गया था। हालांकि आज भी डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं आया और ये पहले के स्तर पर बना हुआ है। पिछले 17 दिनों से डीजल के दाम में कोई इजाफा या कटौती नहीं की गई है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 80.90 रुपये पर आ गए हैं और डीजल के दाम 73.56 रुपये प्रति लीटर पर हैं।
इंदौर में पेट्रोल कल 88.53 पैसे था, 15 पैसे की बढ़ोतरी के साथ ही 88.68 रुपये लीटर पर पहुंच गया है।
भोपाल में पेट्रोल कल 88.32 पैसे था, 14 पैसे की बढ़ोतरी के साथ ही 88.46 रुपये लीटर पर पहुंच गया है।
जबलपुर में पेट्रोल कल 88.49 पैसे था, 14 पैसे की बढ़ोतरी के साथ ही 88.63 रुपये लीटर पर पहुंच गया है।
ग्वालियर में पेट्रोल कल 88.49 पैसे था, 14 पैसे की बढ़ोतरी के साथ ही 88.63 रुपये लीटर पर पहुंच गया है।
उज्जैन में पेट्रोल कल 88.76 पैसे था, 14 पैसे की बढ़ोतरी के साथ ही 88.90 रुपये लीटर पर पहुंच गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved