img-fluid

Share Market : आज फिर उच्चतम स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स 61 हजार और निफ्टी 18200 के पार

October 14, 2021

नई दिल्ली। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार उच्चतम स्तर पर खुला। सेंसेक्स पहली बार 61 हजार के पार पहुंचा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 388.11 अंक या 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 61125.16 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 117.70 अंकों (0.65 फीसदी) की बढ़त के साथ 18279.50 के स्तर पर खुला था।

आज 1503 शेयरों में तेजी आई, 450 शेयरों में गिरावट आई और 86 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,293.48 अंक या 2.20 फीसदी के लाभ में रहा। बुधवार को भी सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर खुले थे। शुक्रवार को ‘दशहरा’ पर शेयर बाजार बंद रहेगा। पिछले पांच दिनों से शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हो रहा है।


दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान टेक महिंद्रा, एम एंड एम, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, एल एंड टी, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, रिलायंस, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, डॉक्टर रेड्डी, सन फार्मा, एसबीआई, मारुति, टाइटन, नेस्ले इंडिया टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी के शेयर लाल निशान पर खुले।

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 176.03 अंक (0.29 फीसदी) ऊपर 60913.08 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 118.50 अंक (0.65 फीसदी) ऊपर 18280.30 पर था। बुधवार को सेंसेक्स 201.01 अंक या 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 60485.32 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 82.50 अंकों (0.46 फीसदी) की बढ़त के साथ 18074.50 के स्तर पर खुला था। पिछले सत्र में शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 452.74 अंकों (0.75 फीसदी) की तेजी के साथ 60,737.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 169.80 अंक (0.94 फीसदी) की बढ़त के साथ 18,161.75 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

सरकार की नहीं सुन रहे किसान, फिर शुरू हुआ पराली जलाना

Thu Oct 14 , 2021
बठिंडा। दिल्‍ली, हरियाणा और पंजाब (Delhi, Haryana and Punjab) सहित आसपास के इलाकों में पराली न जलाने के लिए सरकार द्वारा किसानों से अपील की जाती है कि, किन्‍तु किसान सरकार की किसी भी अपील का पालन नहीं करते और पराली में आग लगा देते हैं जिससे राजधानी दिल्ली (Delhi) और आसपास के क्षेत्रों में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved