• img-fluid

    आज फिर बूस्टर डोज का महा अभियान

  • August 17, 2022

    • शहर के 77 सेंटरों पर सुबह से लगाए जा रहे टीके-अभी भी 10 लाख से ज्यादा पात्र लोग बचे हैं

    उज्जैन। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले में आज फिर कोरोना वैक्सीन के तीसरे डोज अर्थात बूस्टर डोज के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शहर में इसके लिए 77 सेंटरों पर सुबह से टीकाकरण शुरू हो गया। जिले में बूस्टर डोज की पात्रता रखने वाले नागरिकों की संख्या अभी भी 10 लाख से अधिक बची है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. केसी परमार ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूरे जिले में आज फिर बूस्टर डोज लगाने का महा अभियान चलाया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा नागरिक कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बूस्टर डोज लगा सके इसके लिए शहर में 77 सेंटर बनाए गए हैं। टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक जिले में वैक्सीनेशन अभियान के तहत इस साल के आरंभ तक 14 लाख 50 हजार से अधिक नागरिकों ने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए थे। वहीं एक माह पहले तक वैक्सीन के बूस्टर डोज के लिए 11 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग पात्र हो गए थे। पूर्व में बूस्टर डोज के अभियान में लगभग 1 लाख लोगों को तीसरा डोज लगा दिया गया है। अभी भी पूरे जिले में 10 लाख से अधिक नागरिक ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाए 6 माह का समय गुजर चुका है। यह लोग बूस्टर डोज के लिए पात्र हो गए हैं। आज के अभियान की शुरूआत सभी सेंटरों पर सुबह 9 बजे से हो गई है तथा शाम 5 बजे तक डोज लगाए जाएंगे। बूस्टर डोज के लिए आज जिला अस्पताल, चरक अस्पताल, कैंसर यूनिट सहित शहर में स्थित सभी शासकीन डिस्पेंसरियों के अलावा नगर निगम के सभी 6 झोन के दायरे में अन्य टीकाकरण सेंटर भी बनाए गए हैं। जहां शाम तक लोग बूस्टर डोज नि:शुल्क लगवा सकेंगे।


    कोरोना से थोड़ी राहत…उज्जैन में एक मामला आया
    उज्जैन। कोरोना के नए मामलों में बीती शाम केवल एक पॉजीटिव मरीज सामने आया है। यह मरीज शहरी क्षेत्र से मिला है। तहसीलों से कल किसी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव नहीं आई। कल शाम स्वास्थ्य विभाग ने 155 सेंपलों की जांच रिपोर्ट जारी की। इसमें केवल एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाया गया। शेष 154 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। पॉजीटिव आया मरीज उज्जैन शहरी क्षेत्र का है। कल तहसीलों में इसके अलावा कहीं भी नया मरीज नहीं आने से थोड़ी राहत रही। हालांकि अभी भी जिले में कोरोना के 20 मरीज उपचाररत हैं। इनमें से 2 अस्पताल में भर्ती हैं। शेष मरीज होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे हैं। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि अभी सर्दी खासी के मरीज आ रहे हैं और अस्पतालों में वायरल बुखार की काफी भीड़ है।

    Share:

    मुंबई से इंदौर आ रहे पूर्व बैंककर्मी की चलती ट्रेन में मौत हुई

    Wed Aug 17 , 2022
    टॉयलेट में जाते ही अटैक आया-परिवार तलाशता रहा-रतलाम में ट्रेन रूकी तो अंदर मृत मिले उज्जैन। मुंबई में रहने वाले एक परिवार के तीन लोग इंदौर जाने के लिए अवंतिका एक्सप्रेस में सवार हुए थे। परिवार के मुखिया की ट्रेन टॉयलेट अटैक आने से मौत हो गई। जब वे नहीं दिखे तो परिजन ने उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved