• img-fluid

    आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिये ताजा कीमत

  • January 22, 2021

    नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा किया है। शुक्रवार को जहां डीजल के दामों में 23 से 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं पेट्रोल की कीमत में 22 से 25 पैसे तक का इजाफा हुआ है। इसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 85.45 रुपये प्रति लीटर तो डीजल की कीमत 75.63 रुपये प्रति लीटर हो गई है। 

    पेट्रोल और डीजल के इस इजाफे के दाम माल ढुलाई में भी इजाफा होने के आसार हैं, जिससे अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुओं में इजाफा होने के आसार बन रहे हैं। इससे पहले सोमवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा किया था। इसके बाद शुक्रवार को इजाफा किया है।


    दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी के बावजूद तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा कर रही हैं। बाजार के जानकारों की मानें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तो गिरावट हुई है, लेकिन इसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है। ऐसे में तेल के दामों में इजाफा हो रहा है।

    दिल्ली –  पेट्रोल : 85.45 रुपये प्रति लीटर,  डीजलः 75.63 रुपये प्रति लीटर
    मुंबई – पेट्रोल: 92.04 रुपये प्रति लीटर,  डीजल : 82.40 रुपये प्रति लीटर
    कोलकाता – पेट्रोल : 86.87 रुपये प्रति लीटर, डीजल : 79.23 रुपये प्रति लीटर
    चेन्नई –  पेट्रोल: 88.07 रुपये प्रति लीटर, डीजल : 80.90 रुपये प्रति लीटर

    मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

    भोपाल –
    पेट्रेल – 93.32 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 83.57 रुपये प्रति लीटर

    इंदौर –
    पेट्रेल – 93.32 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 83.59 रुपये प्रति लीटर

    ग्वालियर –
    पेट्रेल – 93.28 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 83.54 रुपये प्रति लीटर

    जबलपुर –
    पेट्रेल – 93.38 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 83.65 रुपये प्रति लीटर

    उज्जैन –
    पेट्रेल – 93.95 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 84.18 रुपये प्रति लीटर

    Share:

    INDORE : मुफ्त इलाज बंद, दरें तय करने के लिए फिर से आदेश जारी

    Fri Jan 22 , 2021
    घटता कोरोना… बढ़ता वैक्सीनेशन… मात्र 1205 मरीज ही बचे उपचाररत इन्दौर। कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार घटती जा रही है। अब पॉजिटिव दर डेढ़ प्रतिशत भी नहीं बची और इंदौर में फिलहाल मात्र 1205 कोरोना मरीज ही उपचाररत हैं। इनमें भी अधिकांश का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है और निजी अस्पतालों में गिनती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved