कोलकाता। पश्चिम बंगाल का चुनावी (West Bengal Election) समर दिलचस्प हो गया है। सरकार गठन का लक्ष्य लेकर चल रही भारतीय जनता पार्टी (bjp) के लिए प्रचार करने आज बुधवार को एकबार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narandra Modi) आ रहे हैं।
प्रदेश भाजपा की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि कांथी क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड के पास प्रभूति मैदान में उनकी जनसभा होनी है। एकदिन पहले ही पीएम की सुरक्षा में तैनात रहने वाले एसपीजी के जवान सभास्थल पर पहुंच चुके हैं और पूरे मैदान को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। पीएम की सभा के लिए देर रात से ही सभास्थल पर लोगों का जमघट शुरू हो गया है। उनके निशाने पर ममता बनर्जी रहने वाली हैं।
उल्लेखनीय है कि चुनाव (West Bengal Election) की घोषणा के बाद से ही प्रधानमंत्री (PM) लगातार बंगाल आ रहे हैं और ममता बनर्जी पर हमलावर हैं। दो दिन पहले ही उन्होंने पश्चिम बंगाल का दौरा किया था और पश्चिम बंगाल में परिवर्तन का आह्वान किया था। राज्य में 27 मार्च से ही पहले चरण का मतदान होना है। एजेंसी