इन्दौर। जलूद (Jalood) में लाइनों (lines) के कार्यों के चलते कल पानी (water) सप्लाय प्रभावित हुआ था, जिसके चलते आज शहर की 8 टंकियां (8 tanks) पूरी तरह खाली (empty) रहीं, जबकि मल्हाराश्रम की टंकियां आधी-अधूरी भर पाईं।
नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसरों के मुताबिक जलूद में तीसरे चरण की नर्मदा लाइनों में सुधार कार्य के चलते पंप बंद किए गए थे और इसका असर दूसरे और तीसरे चरण की लाइनों पर भी पड़ा। इसी के चलते इन्दौर में सप्लाय किए जाने वाला पानी पूरी तरह प्रभावित हुआ। आज सुबह अन्नपूर्णा, भक्त प्रहलाद नगर, छत्रीबाग, सदर बाजार, सुभाष चौक, गांधी हॉल, लोकमान्य नगर, द्रविड़ नगर की टंकियां पूरी तरह खाली रहीं, जबकि मल्हाराश्रम की टंकी आधी अधूरी भर पाई, जिसके कारण शहर की दर्जनों कालोनियों में पानी के लिए लोग परेशान होते रहे।