img-fluid

इंदौर में आज फिर 3 मरीज कोरोना की चपेट में आए

March 19, 2023

  • एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 20 तक पहुंचा, 100 सैम्पल जांच के लिए भेजे

इंदौर। कोरोना एक बार फिर इन्दौर में अपने पैर पसारने लगा है। अब तक 20 मरीज कोरोना वायरस पाजिटिव निकले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे गए 100 सैम्पलों में तीन की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। शहर में तेजी से मौसमी बुखार, सर्दी, खांसी के मरीजों के साथ-साथ कोरोना के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।

एमवाय अस्पताल, चाचा नेहरू अस्पताल, जिला अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में लगभग 3 हजार मरीजों की प्रतिदिन जांच की जा रही है। हाल ही में बिगड़े मौसम के बाद यह आंकड़ा दिन ब दिन बढ़ते जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी किए गए कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट के अनुसार अब तक शहर में 20 नए कोरोना पाजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है।


ज्ञात हो कि पूर्व में भी इन्दौर कोरोना संक्रमण के लिए बड़ा गढ़ साबित हुआ था। उस मान से एक बार फिर इन्दौर में पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है, लेकिन विभाग द्वारा लिए जा रहे सैम्पलों की संख्या इसकी तुलना में बहुत कम है। आज फिर तीन मरीज कोरोना पाजिटिव निकले हैं। हालांकि ओमिक्रोन के सैम्पल की जांच में 9 ही पॉजिटिव पाए गए हैं। ज्ञात हो कि दूसरी और तीसरी लहर के बाद इन्दौर में कोरोना ने हलाकान कर दिया था, जिसके बाद 212578 मरीज पॉजिटिव निकले थे, जिसमें से 1470 ने कोरोना में अपनी जान गंवा दी थी।

Share:

पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने पूरे पंजाब में फ्लैग मार्च किया - एसएमएस और मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक

Sun Mar 19 , 2023
चंडीगढ़/ गुवाहाटी । पुलिस और सीआरपीएफ जवानों (Police and CRPF Jawans) ने रविवार को (On Sunday) पूरे पंजाब में (Across Punjab) फ्लैग मार्च किया (Conduct Flag March) । सरकार (Government) ने सोमवार दोपहर तक (By Monday Afternoon) वॉयस कॉल को छोड़कर (Except Voice Call) एसएमएस और मोबाइल इंटरनेट सेवाओं (SMS and Mobile Internet Services) पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved