इंदौर। देश में बढ़ते कोरोना के कारण सबसे ज्यादा हवाई यातायात (air traffic) प्रभावित हो रहा है। इस माह हवाई यात्रियों की संख्या में लगातार गिरावट बनी हुई है, जिससे उड़ानें भी निरस्त हो रही हैं। इसी क्रम में आज इंदौर (Indore) से 24 उड़ानें निरस्त की गई हैं। उड़ानों के निरस्त होने से इनमें बुकिंग (booking) करवा चुके यात्रियों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कोरोना की पहली लहर के दौरान हवाई और सडक़ परिवहन (air and road transport) पर रोक लगा दी गई थी। वहीं दूसरी लहर में इन पर रोक नहीं थी, लेकिन दोनों को ही यात्री नहीं मिल रहे थे। तीसरी लहर में भी दोनों ही साधनों पर रोक नहीं है, लेकिन विमान यात्रियों पर काफी सख्ती की गई है। इसके चलते लोग विमान यात्रा (plane travel) करने से बच रहे हैं। इसके कारण हवाई यात्रियों की संख्या में काफी कमी आई है। यात्री संख्या कम होने से एयरलाइंस (Airlines) को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
नुकसान से बचने के लिए कंपनियां उड़ानों को निरस्त कर रही हैं। कुछ उड़ानों में लगातार ऐसी स्थिति बनने पर कंपनी ने उनकी बुकिंग भी अस्थायी तौर पर बंद कर दी है। विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक आज इंदौर से लखनऊ, चेन्नई, जबलपुर, जयपुर, सूरत, बैंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई के बीच जाने और आने वाली उड़ानों को निरस्त किया गया है। इसके चलते इन उड़ानों में बुकिंग करवा चुके यात्री काफी परेशान हो रहे हैं। कंपनियों द्वारा बुकिंग करवा चुके यात्रियों को रिफंड और रीबुकिंग का विकल्प दिया जा रहा है, लेकिन ज्यादातर उड़ानें ऐसी हैं, जिनका इंदौर से रोज का एक ही फेरा है, जिसके कारण यात्रियों को दूसरा विकल्प भी नहीं मिल पा रहा है। इनमें लखनऊ, चेन्नई, जबलपुर, जयपुर, सूरत की उड़ानें शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved