जयपुर, जोधपुर, जबलपुर, ग्वालियर, सूरत, नागपुर दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद की उड़ानें टलीं
इंदौर।
कोरोना (corona) का असर कम होने के साथ ही बढ़ती यात्री ( passenger) संख्या के बाद भी उड़ानों (flights) के निरस्त होने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। आज फिर इंदौर से 9 शहरों की जाने और आने वाली कुल 20 उड़ानें निरस्त हैं। उड़ानों के निरस्त होने के कारण इनमें बुकिंग (booking) करवा चुके यात्रियों (passengers) को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विमानतल (airport) से मिली जानकारी के मुताबिक आज इंदौर से जयपुर, जोधपुर, जबलपुर, ग्वालियर, सूरत, नागपुर, दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद जाने और आने वाली उड़ानें निरस्त हैं। इनमें से पहले छह शहरों के लिए कोई दूसरी सीधी उड़ान भी मौजूद नहीं है। एयरलाइंस ने यात्रियों को सिर्फ रिफंड और रीबुकिंग की व्यवस्था दी है, लेकिन यात्रियों (passengers) को आज ही जाने के लिए दूसरे शहरों से होते हुए उड़ानों की बुकिंग करना पड़ रही है, जिसके कारण उन्हें कहीं ज्यादा पैसा चुकाना पड़ रहा है और सफर का समय भी बहुत ज्यादा लग रहा है। इसे लेकर कई यात्रियों (passengers) ने एयरलाइंस स्टाफ पर नाराजगी भी जाहिर की। ऐसा पिछले कई दिनों से लगातार हो रहा है। उम्मीद की जा रही है कि मार्च से यह बंद होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved