• img-fluid

    यादों के झरोखे से : आज ही के दिन अभिनव बिंद्रा ने ओलंपिक में जीता था स्वर्ण

  • August 11, 2020

    नई दिल्ली। खेलों के इतिहास में आज का दिन भारतीय खेलवासियों के लिए काफी यादगार है। आज ही के दिन 11 अगस्त 2008 को अभिनव बिंद्रा व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे।

    बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलंपिक के दौरान पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में अपने अंतिम शॉट में 10.8 के स्कोर के साथ 25 वर्षीय निशानेबाज़ ने ओलंपिक चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया।

    क्वालिफिकेशन स्टेज में शीर्ष पर रहने वाले फिनलैंड के हेनरी हेक्किनन, अभिनव बिंद्रा के साथ अंतिम शॉट तक बराबरी पर थे, लेकिन महत्वपूर्ण समय पर वो बिंद्रा को टक्कर नहीं दे सके और अपने अंतिम शॉट में 9.7 स्कोर ही कर सके। इस बीच, भारतीय खिलाड़ी ने लगभग 10.8 का स्कोर किया।

    प्रतियोगिता में अभिनव बिंद्रा ने 2004 एथेंस ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता झू किनन को पीछे छोड़ते हुए 10 मीटर पुरुष एयर राइफल को 700.5 के स्कोर के साथ पूरा किया, झू किनन को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

    भारत के एकमात्र व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा ने 2017 में आधिकारिक तौर पर शूटिंग से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा था कि यह समय आगे बढ़ने और युवा पीढ़ी को जिम्मेदारी सौंपने का है।’

    बिंद्रा ने रियो ओलंपिक 2016 में एक दूसरे ओलंपिक पदक को करीब पहुंचकर चूक गये थे। टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इस साल होना था, लेकिन इसे कोरोनोवायरस महामारी के कारण अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    स्वतंत्रता दिवस पर गौतमबुद्ध नगर में तैनात एडीसीपी के साथ सात पुलिसकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित

    Tue Aug 11 , 2020
    इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक एचसी अवस्थी 262 पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेंगे। इनमें गौतमबुद्ध नगर से भी सात पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें जिला गौतमबुद्ध नगर में तैनात एडिशनल डीसीपी, एसीपी, दो हेड कांस्टेबल, दो कांस्टेबल और एक लीडिंग फायरमैन भी शामिल हैं। इस सबको सिल्वर मेडल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved