• img-fluid

    आज चौथे दिन भी खुला रखा गया डेम का एक गेट, शिप्रा अभी भी उफान पर

  • September 30, 2024

    • दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री से भी नीचे पहुँचा, छोटी रपट पर आज भी पानी
    • कल उज्जैन के खाते में आई आधा इंच बारिश, 36 इंच के आगे निकला उज्जैन

    उज्जैन । लगातार बारिश के चलत गंभीर बांध का एक गेट चार दिन पहले खोला गया था, जो आज सुबह 11 बजे तक लगातार खुला हुआ था। इधर शिप्रा नदी में भी आज तीसरे दिन उफान बरकरार था। गंभीर डेम पर 2200 एमसीएफटी के आसपास लेवल बनाए रखने के लिए बांध का गेट खोलकर रखा गया है। हालांकि आज सुबह बारिश का दौर थम गया था और धूप भी निकल आई थी।


    उल्लेखनीय है कि गंभीर डेम की क्षमता 2250 एमसीएफटी है और इस बार उज्जैन क्षेत्र में तथा डेम के कैचमेंट एरिया में 31 अगस्त तक अच्छी बारिश होने के बाद तथा यशवंत सागर फुल होने के बाद वहां के गेट खोले गए थेे और 31 अगस्त की सुबह 11 बजे तक गंभीर बांध का लेवल 2145 एमसीएफटी पर पहुंच गया था। इसके अगले दिन भी आवक बनी हुई थी और फिर एक सप्ताह के अंतराल में चार बार गंभीर डेम के गेट लेवल मैंटेन करने के लिए खोलने पड़े थे। इधर एक सप्ताह पहले तक शहर में बारिश का आंकड़ा 30 इंच पर आकर रुक गया था और बारिश भी थम गई थी। परंतु पिछले सोमवार से फिर मानसून लौटा और लगातार बारिश के बाद गंभीर डेम में भी आज से चार दिन पहले 27 सितंबर को गंभीर डेम का गेट नंबर तीन आधा मीटर खोला गया था। गंभीर डेम प्रभारी इंजीनियर अशोक शुक्ला ने बताया कि उसके बाद से लेकर अब तक गंभीर डेम का यह गेट अभी भी खुला हुआ है। इस दौरान कई बार पानी की आवक घटी और बढ़ी उस हिसाब से गेट का दायरा घटाया और बढ़ाया गया, परंतु बंद नहीं हुआ। आज सुबह 11 बजे भी गंभीर डेम का 3 नंबर गेट 50 सेंटीमीटर खुला हुआ था और पानी की आवक बनी हुई थी। इसी तरह कल दिनभर बादल छाए रहने से धूप गायब रही और दिन का अधिकतम तापमान लुढ़ककर 29.5 डिग्री पर पहुंच गया, जो सामान्य से 6 डिग्री और परसों की अपेक्षा 2 डिग्री कम था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री रहा। इस तरह दिन के अधिकमत और रात के न्यूनतम तापमान में सिर्फ 4.5 डिग्री का ही अंतर रह गया। तापमान में आई कमी के कारण माहौल में ठंडक भी घुल गई, जिसने तेज हवाओं ने और बढ़ाया। कल हवाओं की दिशा पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी रही। हवाओं की अधिकतम गति 11 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची।

    शिप्रा में भी पानी कम नहीं हुआ
    लगातार बारिश के बीच आज तीसरे दिन भी शिप्रा नदी उफान पर नजर आ रही है। पिछले दो दिनों से रामघाट से लेकर छोटे पुल तक मंदिर और कई घाट जलमग्न नजर आ रहे थे। आज भी सुबह करीब-करीब वैसी ही स्थिति दिखाई दे रही थी। बताया जाता है कि कल शाम से उज्जैन में बारिश का दौर थम गया था, लेकिन इंदौर और देवास की ओर से आ रहे पानी के कारण शिप्रा का जलस्तर अभी भी बढ़ा हुआ है।

    24 घंटे में आधा इंच बारिश
    इधर वेधशाला अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त ने बताया की कल सुबह 8 बजे से लेकर आज सोमवार सुबह 8 बजे तक 24 घंटे में 15.4 मिमी अर्थात 0.60 इंच वर्षा दर्ज की गई। इसे मिलाकर इस सीजन में उज्जैन में अब तक 994.4 मिमी अर्थात 39.14 इंच वर्षा हो चुकी है। यह औसत बारिश के आंकड़े से 3 इंच अधिक है। उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे में भी बारिश के आसार हैं।

    Share:

    मुसलमानों ने खुद अपने हाथ से मस्जिद पर चलाया हथोड़ा, पुणे में मदरसे पर बुलडोजर एक्शन

    Mon Sep 30 , 2024
    मुंबई: मुंबई (Mumbai) के धारावी इलाके (Dharavi Areas) में बनी मस्जिद (Mosque) के ट्रस्ट मेंबर्स ने सोमवार सुबह इस पर हथोड़ा चलाना शुरू कर दिया. उधर पुणे (Pune) के पिंपरी-चिंचवाड़ जिले में स्थित कालीवारी खेरगांव में बने एक मदरसे पर प्रशासन ने बुलडोजर (Bulldozer) चलाकर ध्वस्त कर दिया. प्रशासन के मुताबिक, यह मदरसा अवैध था, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved