• img-fluid

    स्वच्छता का अवार्ड लेने आज मेयर-कमिश्नर सहित 70 सदस्यीय दल दिल्ली कूच करेगा

  • January 10, 2024

    इन्दौर। स्वच्छता का सातवीं बार मिलने वाला अवार्ड लेने के लिए आज शाम को मेयर, कमिश्नर के साथ-साथ कई अपर आयुक्त विमान से दिल्ली (Delhi) पहुंचेंगे, वहीं कई सीएसई और सफाई कामगार आज दोपहर में रेल से दिल्ली के लिए जा रहे हैं। कल होने वाले समारोह के लिए इंदौर को पुरस्कार मिलना है।


    पिछले दिनों दिल्ली से निगमायुक्त हर्षिका सिंह (Municipal Commissioner Harshika Singh) के पास बुलावा आया था और इन्दौर को 7वीं बार स्वच्छता में अवार्ड मिलने जा रहा है। हालांकि यह अवार्ड किस कैटेगरी में मिल रहा है, यह पता नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगमायुक्त हर्षिका सिंह (Mayor Pushyamitra Bhargava, Municipal Commissioner Harshika Singh) चार अपर आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी और सात एमआईसी मेंबर जा रहे हैं। तीन एमआईसी मेंबरों ने अपनी व्यस्तता और विभिन्न कारणों के चलते जाने में असमर्थता जताई है। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के कई सीएसआई, जिन्होंने अपने क्षेत्रों में सफाई के उल्लेखनीय कार्य किए हैं, ऐसे सफाई कामगारों को भी आज दोपहर ट्रेन से दिल्ली भेजा जा रहा है। करीब 40 से ज्यादा सफाई कामगारों की टीम भी साथ है। कल दिल्ली में होने वाले पुरस्कार समारोह में यह सभी भाग लेंगे।

    Share:

    दुनिया में बजेगा लक्षद्वीप का डंका, एयरपोर्ट से लेकर इन चीजों को बनाने की तैयारी में है सरकार

    Wed Jan 10 , 2024
    नई दिल्ली: मालदीव विवाद के बीच लक्षद्वीप को भारत का एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने के लिए केंद्र सरकार अब प्रयास में जुट गई है. हाल ही में सरकार ने लक्षद्वीप को लेकर एकदम नया और आक्रामक प्लान बनाया है. जिससे लक्षद्वीप का डंका पूरी दुनिया में बजने वाला है. दरअसल, सरकार अब लक्षद्वीप में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved