इन्दौर। स्वच्छता का सातवीं बार मिलने वाला अवार्ड लेने के लिए आज शाम को मेयर, कमिश्नर के साथ-साथ कई अपर आयुक्त विमान से दिल्ली (Delhi) पहुंचेंगे, वहीं कई सीएसई और सफाई कामगार आज दोपहर में रेल से दिल्ली के लिए जा रहे हैं। कल होने वाले समारोह के लिए इंदौर को पुरस्कार मिलना है।
पिछले दिनों दिल्ली से निगमायुक्त हर्षिका सिंह (Municipal Commissioner Harshika Singh) के पास बुलावा आया था और इन्दौर को 7वीं बार स्वच्छता में अवार्ड मिलने जा रहा है। हालांकि यह अवार्ड किस कैटेगरी में मिल रहा है, यह पता नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगमायुक्त हर्षिका सिंह (Mayor Pushyamitra Bhargava, Municipal Commissioner Harshika Singh) चार अपर आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी और सात एमआईसी मेंबर जा रहे हैं। तीन एमआईसी मेंबरों ने अपनी व्यस्तता और विभिन्न कारणों के चलते जाने में असमर्थता जताई है। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के कई सीएसआई, जिन्होंने अपने क्षेत्रों में सफाई के उल्लेखनीय कार्य किए हैं, ऐसे सफाई कामगारों को भी आज दोपहर ट्रेन से दिल्ली भेजा जा रहा है। करीब 40 से ज्यादा सफाई कामगारों की टीम भी साथ है। कल दिल्ली में होने वाले पुरस्कार समारोह में यह सभी भाग लेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved