img-fluid

महाराष्ट्र में मिले आज 6107 नए कोरोना संक्रमित, 57 कोरोना मरीजों की मौत

February 09, 2022

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार को कोरोना के 6107 नए संक्रमित (6107 new infected of corona) मिले हैं जबकि कोरोना से 57 मरीजों की मौत (57 patients died of corona) हुई है। सूबे में अब कोरोना के 96 हजार 069 कोरोना के मरीज सक्रिय हैं। इनमें मुंबई में 4738 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। नागपुर मंडल में आज 1033 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।


मंगलवार शाम को स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 16035 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 75768634 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7816243 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7573069 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 143155 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 96.89 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.83 फीसदी है।

महाराष्ट्र में सोमवार तक 2043 ओमिक्रोन संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं । सूबे में इस समय 1201 ओमिक्रोन संक्रमितों का इलाज जारी है। महाराष्ट्र में आज एक भी ओमिक्रोन संक्रमित नहीं मिले हैं,सूबे में अब तक कुल 3334पाए गए हैं। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्रः होशंगाबाद संभाग के साथ जिले और शहर का नाम भी हुआ नर्मदापुरम

Wed Feb 9 , 2022
– सीएम शिवराज ने बताया अपने चौथे कार्यकाल की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि कहा- नर्मदापुरम के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, हर साल मनाएंगे गौरव दिवस भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने नागरिकों से अपील की है कि वे जहाँ रहते हैं, उस गाँव व शहर का गौरव दिवस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved