• img-fluid

    आज 6 नए केस आए… उज्जैन शहर से एक पॉजीटिव

    February 20, 2022

    • एक्टिव केस घटकर 130 पर पहुँचे-कल 21 लोगों की ठीक होने पर छुट्टी

    उज्जैन। करीब सवा दो महीने बाद कोरोना की तीसरी लहर में उज्जैन शहर के लिए आज राहत वाली खबर आई है। आज जिले में कोरोना के सिर्फ 6 मामले ही मिले हैं। इनमें से एक मरीज उज्जैन शहर का है बाकी तहसीलों के हैं। मामले घटने के साथ ही अब अच्छे रिकवरी रेट के कारण अब उपचाररत मरीजों की संख्या भी घटकर 130 पर आ गई है। स्वास्थ्य विभाग ने आज 1787 सेम्पलों की जाँच रिपोर्ट जारी की है। इसमें उज्जैन जिले के 6 नए पॉजीटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से 2 मरीज बडऩगर तहसील में मिले हैं। जबकि 3 मरीज महिदपुर तहसील के हैं। राहत की बात यह है कि उज्जैन में आज सिर्फ 1 पॉजीटिव केस आया है।


    आर.आर. टीम के प्रभारी डॉ. रौनक एलची के अनुसार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कल दिनभर में 27 मरीजों की उपचार से ठीक होने के बाद छुट्टी की गई। इसके बाद आज पॉजीटिव उपचाररत मरीजों की संख्या घटकर 130 रह गई है। पूरे जिले में अब अस्पतालों में 3 मरीज ही भर्ती हैं। बाकी के 127 मरीजों का घर पर रखकर ही उपचार किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लगभग ढाई महीने का वक्त हो गया है। इसके बाद से लेकर लगातार कोरोना के केस जिले में मिलते रहे। शुरुआती दो महीने में उज्जैन शहर में कोरोना के केस ज्यादा मिल रहे थे। जनवरी माह के अंत तक उज्जैन शहर में ही 162 से ज्यादा कॉलोनियों में कोरोना फैल गया था। इसी के साथ होम आईसोलेटेड मरीजों की संख्या भी 1600 के पार पहुँच गई थी। अब जाकर स्थिति काबू आई है और केस 130 रह गए हैं।

    Share:

    जहरीली शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

    Sun Feb 20 , 2022
    गढ़ा पुलिस की कार्रवाई, 5 लीटर कच्ची शराब जप्त जबलपुर। गढ़ा पुलिस ने मेडिकल काफी हाउस के समीप जहरीली कच्ची शराब लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहे एक तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने पंाच लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुए उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved