• img-fluid

    आज कोरोना महामारी के 2 साल पुरे, इसमें 5 लाख मौतें, 4 करोड़ से अधिक संक्रमित, इसपर WHO ने कही ये बात

  • January 30, 2022

    नई दिल्ली। आज कोरोना वायरस (corona virus) की महामारी को दो साल पुरे हो गए है, पिछले 30 जनवरी 2020 को चीन के वुहान शहर के विश्वविद्यालय में सेमेस्टर (semester in university) की परीक्षा देने के बाद भारत लौटी एक छात्रा कोरोना वायरस (student corona virus) से संक्रमित पाई गयी थी। लेकिन अभी तक वायरस से निपटने की यह जंग कब खत्म होगी इसको लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। देश इस समय महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रहा है। पिछले दो वर्षों में देश ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के विभिन्न स्वरूपों का भी सामना किया है। महामारी की दूसरी भयावह लहर (second frightening wave) के दौरान जहां एक ओर वायरस के डेल्टा स्वरूप (Delta Variant) ने कहर बरपाया था, वहीं इसके ओमिक्रॉन स्वरूप (Omicron Variant) के कारण भी मामलो में तेजी नजर आई है।

    भारत में अब तक कोरोना वायरस के 4,10,92,522 मामलों की पुष्टि की गई है, साथ ही इस महामारी के कारण 4,94,091 लोगों की मौत हो चुकी है। भारतीय सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टिया (आईएनएसएसीओजी) के मुताबिक भारत में पिछले दो वर्षों के दौरान कोरोना वायरस के सात स्वरूप ऐसे मिले हैं, जो चिंता का विषय हैं। इनमें अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, बी.1.617.1 और बी.1.617.3 के अलावा एवाई सीरीज़ और ओमिक्रॉन स्वरूप शामिल हैं। इनमें से कोरोना वायरस के डेल्टा और ओमिक्रॉन (Delta and Omicron) स्वरूप को घातक माना गया है। महामारी की दूसरी लहर के दौरान कोरोना के डेल्टा स्वरूप से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए और इसके कारण ही हजारों लोगों की मौत हुई।


    देश में कोविड-19 की मौजूदा लहर के लिए कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन (Virus’s Omicron) स्वरूप को जिम्मेदार माना जा रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दो जनवरी तक 1.5 लाख नमूनों का जीनोम अनुक्रमण किया गया है, जिनमें से 71,428 नमूनों में चिंताजनक स्वरूपों की पुष्टि हुई है। महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने और टीकाकरण अभियान को तेज करने की सलाह दी है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि भारत में महामारी कब खत्म होगी।

    विश्व स्वास्थ्य संगठन की दक्षिण-पूर्व एशिया (Southeast Asia) की क्षेत्रीय निदेशक डॉ़ पूनम खेत्रपाल ने कहा, “हम अब भी महामारी के बीच में हैं। इसलिए वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने और लोगों की जान बचाने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।” प्रख्यात विषाणु वैज्ञानिक डॉ़ टी़ जैकब (Dr. T. Jacob) का कहना है कि महामारी का प्रकोप भविष्य में कैसा होगा इसके लिए अभी इंतजार करने की जरूरत है।

    Share:

    भारतीय स्टेट बैंक ने ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, जाने किस खाते पर मिलेगा ज्यादा रिटर्न

    Sun Jan 30 , 2022
    नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने आवर्ती जमा यानी आरडी खाते (RD accounts) की ब्याज दरों में इजाफा किया है। स्टेट बैंक ने अपनी आरडी ब्याज दरें 5.1 फीसदी से 5.4 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 50 आधार अंकों की अतिरिक्त ब्याज (additional interest) दरें देने का फैसला किया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved