प्रयागराज। प्रयागराज (Prayagraj) में 144 साल बाद लगे पूर्ण महाकुंभ (maha kumbh 2025) का शुभारंभ हो चुका है। संगम पर डुबकी के लिए कड़ाके की ठंड की चिंता किए बिना देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। विदेशी भक्त भी महाकुंभ पहुंच रहे हैं। कुंभ मेला क्षेत्र दिव्य सजावट और भव्य तैयारियों से जगमगा उठा है।
2.50 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
महाकुंभ में मंगलवार को दोपहर तीन बजे तक ढाई करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई। मकर संक्रांति पर बड़ी संख्या में लोग संगम पहुंचे। सुबह 6.15 बजे प्रथम अखाड़े ने स्नान किया। जिसके बाद एक-एक कर सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान किया।
60,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात
महाकुंभ मेला 2025 पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा, “हमने प्रयागराज में रहने वाले लोगों के लिए उचित व्यवस्था की है। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 60,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है… हमने किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भी व्यवस्था की है… सभी अधिकारी अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं…”
लोक गायिका मालिनी अवस्थी महाकुंभ में पहुंचीं
महाकुंभ में लोक गायिका मालिनी अवस्थी भी पहुंची हैं। जहां उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर जब हम सभी ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई, तो यह अहसास अद्भूत था। ऐसे ठंडे मौसम में जब लोग अपने कम्बलों से बाहर नहीं निकलते, बच्चे और बुजुर्ग सभी ने त्रिवेणी में डुबकी लगाकर अत्यधिक उत्साह दिखाया है। पूरे आयोजन का प्रबंधन बेहद अच्छा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved