img-fluid

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में आज 156 जोड़े लेंगे सात फेरे, नपाध्यक्ष करेंगे बारातियों का स्वागत

May 02, 2023

  • तैयारियां पूरी, पूजन एवं सात फेरों के लिए व्यवस्थाएं जुटाई

गंजबासौदा। नगर पालिका परिषद द्वारा 2 मई को पुरानी मंडी परिसर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत 156 जोड़ों के विवाह एवं निकाह संपन्न कराए जाएंगे। इस मौके पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान लाइव प्रसारण के माध्यम से जनप्रतिनिधि गणों से संवाद करेंगे और विवाह एवं निकाह में शामिल जोड़ो को आशीर्वाद देंगे। यह कार्यक्रम 2 मई को सुबह 10:30 बजे से मंडी परिसर में ही संपन्न होगा। नगर पालिका अध्यक्ष शशि अनिल यादव, सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज यादव, एसडीएम विजय राय, एसडीओपी मनोज मिश्रा, टीआई कुंवर सिंह मुकाती, सीएमओ निशांत सिंह ठाकुर सहित पार्षदों एवं गणमान्य नागरिकों ने मंडी परिसर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुरानी मंडी परिसर में पूरे में टेंट लगवा दिया गया है और हवन पूजन एवं सात फेरों के लिए व्यवस्थाएं जुटा ली गईं हैं।


मुहूर्त पर आयोजन संपन्न होगा
पूरे मंडी परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है और स्टेज कुर्सियां लाइट साउंड पानी आदि मुहैया करा दिया गया है। नपा में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत विवाह एवं निकाह मे शामिल वर वधु एवं उनके परिजनों के ठहरने खाने-पीने की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा करवा दी गई है। पूरे विधि-विधान और मुहूर्त के समय पर यह आयोजन संपन्न होगा और वधु को उपहार स्वरूप 49000 रुपए की राशि का चेक खाते में जमा कराया जाएगा। अभी तक पूरे जिले की तहसील में कहीं भी इतने अधिक जोड़ों का विवाह संपन्न नहीं हुआ है जो कि नगर में होने जा रहा है। एसडीएम विजय राय द्वारा इस आयोजन को भव्यता और सुंदरता प्रदान करने के लिए प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है। लाल परेड ग्राउंड से एसडीएम विजय राय सहित नपा कर्मियों एवं राजस्व कर्मियों की देखरेख में बारातियों का स्वागत किया जाएगा।

नपाध्यक्ष करेंगे बारातियों का स्वागत
डीजे पर लाल परेड ग्राउंड से मंडी तक बारात निकाली जाएगी जिसके बाद नपाध्यक्ष शशि अनिल यादव सहित समस्त पार्षद बारातियों का स्वागत करेंगे। नपा ने समस्त पार्षदों जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों से मुख्यमंत्री जनसंवाद एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

Share:

साहित्य बांटने, पौधारोपण और लोगों की मदद करने का जुनून था धनोतियाजी को

Tue May 2 , 2023
कभी तस्वीर से बाहर निकल कर बोल भी उठो, हमेशा एक सा चेहरा लिए क्यूं तकते रहते हो, जऱा होंटों को जुम्बिश और लफ्ज़़ों को रिहाई दो, अकेला पड़ गया हूं मैं, जऱा मेरी सफ़ाई दो। ये तस्वीर मरहूम रामचंद्र धनोतिया साब की है। आज इनकी दूसरी बरसी है। आज ही के दिन कोरोना के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved