img-fluid

आज 15 से 18 वर्ष वालों को स्कूलों में लगेगी वैक्सीन, गाँव में कार्य धीमा

January 15, 2022

उज्जैन। एक ओर जहां तेजी से कोरोना फैल रहा है, वहीं वैक्सीन को लेकर अफवाह भी जारी है और इसी कारण ग्रामीण क्षेत्रों में 15 से 18 के बीच का वैक्सीनेशन पिछड़ा हुआ है जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई है। आज स्कूलों में शनिवार को टीकारण किया जाएगा तथा जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं उनके घर जाकर टीका लगाया जाएगा। यह जानकारी सीएमएचओ संजय शर्मा द्वारा दी गई, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन का काम धीमा है, जिसे बढ़ाने के लिए कलेक्टर ने कहा है। कल कैबिनेट मंत्री मोहन यादव ने भी एक बैठक लेकर किशोरों को तेजी से टीका लगाने के निर्देश दिए। कल शुक्रवार को जिला क्राईसेस मैनेजमेंट की बैठक बृहस्पति भवन में हुई थी। शहर और जिले में वैक्सीन का तीसरा डोज बूस्टर डोज के रूप में पिछले 5 दिनों से लगातार लगाए जा रहे हैं। कल शाम तक 6 हजार से ज्यादा लोगों ने यह डोज लगवा लिया था। जिले में बूस्टर डोज के दायरे में 60 वर्ष से अधिक के 1 लाख 92 हजार से अधिक नागरिक आ रहे हैं। इनके अलावा स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाईन वर्करों की संख्या भी 24 हजार से अधिक है। बच्चों के टीकाकरण के लिए आज सेंटर बढ़ाए गए हैं।


तीसरी लहर के बीच कोरोना के अंत के लिए लगातार वैक्सीनेशन चल रहा है। 10 जनवरी से जिले मे 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग तथा स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाईन वर्करों को वैक्सीन का बूस्टर डोज लगना शुरू हो गया था। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. के.सी. परमार ने बताया कि अभियान में कल शाम तक 6 हजार 313 लोगों को बूस्टर डोज लगा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि जिले में 60 वर्ष से लेकर 80 या इससे अधिक आयु के नागरिकों की संख्या 1 लाख 92 हजार से अधिक है। यह सभी बूस्टर डोज के दायरे में आ रहे हैं। इनके अलावा स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाईन वर्करों को भी प्राथमिकता के साथ बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। जिले में स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या 14 हजार 400 से ज्यादा है, जबकि फ्रंटलाईन वर्कर के दायरे में आ रहे पुलिस प्रशासन और अन्य विभाग के कर्मचारियों की संख्या जिले में 10 हजार से अधिक है। इन सभी को बूस्टर डोज लगने के बाद ही इसका टारगेट पूरा हो पाएगा।

सीएम के कहने के बाद आज से सेंटर बढ़ाए
एक दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वीसी के जरिये जिले में कोरोना मामलों की समीक्षा की थी। इसमें उन्होंने उपचार संबंधी व्यवस्थाएँ बढ़ाने के साथ-साथ किशोरों के टीकाकरण पर ज्यादा जोर दिया था। यही कारण है कि आज से 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों के टीकाकरण के लिए 18 स्कूलों में सेंटर चालू किए गए हैं। सीएमएचओ डॉ. संजय शर्मा के मुताबिक आज सुबह से माधव गंज स्कूल, उत्कृष्ट स्कूल, दशहरा मैदान स्कूल, विजयाराजे स्कूल, तोपखाना, सतराम सिंधी कॉलोनी, भैरवगढ़, नूतन स्कूल इंदिरानगर, धानमंडी स्कूल, जीवाजीगंज स्कूल, क्षीरसागर तथा दौलतगंज स्थित सरकारी स्कूल के अलावा महाराजवाड़ा के क्रमांक 1, 2 व 3 तथा सराफा स्कूल, जालसेवा स्कूल और मदारगेट स्कूल में बने सेंटरों पर बच्चों को टीके लगाए जा रहे हैं।

Share:

शिप्रा को गंदा करने वाली कान्ह नदी की सफाई शुरू, आधा दर्जन पोकलेन लगाई

Sat Jan 15 , 2022
पिछले दिनों साधुओं ने किया था प्रदर्शन और इसके बाद से ही इंदौर प्रशासन जुटा हुआ है सफाई में-त्रिवेणी पर स्टॉपडेम भी बनेगा उज्जैन। साधुओं द्वारा शिप्रा की गंदगी को लेकर पिछले दिनों धरना दिया गया था और इंदौर जाकर कान्ह नदी की गंदगी भी देखी थी जो कि शिप्रा में मिलती है। इसके बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved