एनएचआई 36 लाख रुपये देगा वन विभाग को 1300 नए पेड़ लगाने के लिए
इन्दौर। खण्डवा -इंदौर (Indore-Khandwa) रोड को चौड़ाई करण के लिए अब भंवरकुआ चौराहे (Bhanwarkua Crossroads) से लगभग 8 किलोमीटर दूर उमरीखेड़ा (Umrikheda) का एडवेंचर इको पार्क (Adventure Eco Park) की दो भागों में लगभग 1 हेक्टयर जमीन की जरूरत पड़ रही है । इस जमीन पर 132 (trees) पेड़ है। जिन्हें काटने का निर्णय लिया गया है। सरकार के आदेश पर वन विभाग ने पेड़ काटने की अनुमति दे दी है ।
विकास के नाम पर प्राणवायु देने वाले वाले पेड़ो के कटने का सिलसला थमने का नाम नही ले रहा है। इस कारण हर साल जंहा लगातार तापमान बढ़ रहा है तो वंही धरती का मौसम में भी बड़ी तेजी से बदल रहा है। पेड़ काटने का नतीजा यह है कि बारिश ठंड गर्मी वाली सारी ऋतुएं अनियमित हो चली है। वन विभाग ने पिछले साल 2023 में 5 जून को इंदौर वासियो को नए पर्यटन स्थल एडवेंचर इको पार्क की सौगात दी थी । यह पार्क 189 हेक्टयर का है । इसी पार्क की लगभग 1 हेक्टयर जमीन इंदौर- खण्डवा सडक़ के विस्तार सम्बन्धित विकास कार्यो के लिए दी जा रही है। इस पार्क की जितनी जमीन एनएचआई अधिग्रहित कर रही है यंहा पर 65 प्रतिशत सागवान के सालो पुराने पेड़ लगे हुए है इसके अलावा दूधी , बबूल यूकेलिप्ट्स के पेड़ है। ये सभी 132 पेड़ काटे जाना है।
सरकार के अनुसार 132 पेड़ सडक़निर्माण में बाधा वन रहे है इस लिए सरकार के अनुसार वन विभाग ने इन्हें काटने की अनुमति दे दी है। इसके बदले में एनएचआई 1300 नए पेड़ लगाने के लिए ने 36 लाख रुपये का भुगतान कर रही है।
महेंद्र सिंह सोलंकी डीएफओ इन्दौर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved