img-fluid

सर्दियों में बीमारियों से रहना है दूर तो फोलों कर लें ये टिप्‍स

November 23, 2024

बारिश के बाद अब ठंड दस्तक दे रही है। ठंड का ये मौसम अपने साथ कई बीमारियां भी लेकर आता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि इस मौसम में लाइफस्टाइल और खान-पान(food and drink) का बहुत ध्यान रखना पड़ता है, वरना जल्द ही बीमार पड़ने की आशंका बढ़ जाती है।

गलत लाइफस्टाइल और उल्टा सीधा खानपान होने से ठंड के मौसम में आपको सर्दी, जुकाम, वायरल फीवर जैसे समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि ठंड के मौसम में आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…

सर्दियों में स्वस्थ रहने के लिए फॉलो करें ये टिप्स (Follow these tips to stay healthy in winter)
डाइट में ओमेगा-3 फैटी एसिड जरूर लें
एक्सपर्ट के अनुसार, सर्दी के मौसम में फ्लू, जोड़ों का दर्द और संक्रमण के मामले ज्यादा बढ़ जाते हैं। इनसे बचने के लए आपको ओमेगा-3 फैटी एसिड (Omega-3 Fatty Acid) से भरपूर डाइट लेनी चाहिए। आप डाइट में अखरोट, बादाम, अलसी और फैटी फिश ले सकते हैं। ये इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार हैं।

शरीर को गर्म रखें



हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ठंड के मौसम में सबसे जरूरी बात अपने शरीर को गर्म रखना है। इसलिए ऐसे कपड़े पहनें, जिसमें आपका शरीर पूरी तरह से ढक सके। ठीक से कपड़े न पहनने से आपको सर्दी, खांसी और वायरल बुखार(cough and viral fever) होने का खतरा हो सकता है।

बार-बार खाने से बचें
इस मौसम में कार्ब का सेवन बढ़ जाता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार अधिक कार्ब्स खाने से सेरोटोनिन हार्मोन बढ़ता है, जिससे मूड खराब हो जाता है। इससे बचने के लिए हेल्दी ब्रेकफास्ट करें, जिसमें कार्ब और प्रोटीन का सही मिश्रण हो। फास्ट फूड, चिप्स, चॉकलेट से दूर रहें।

हाइड्रेटेड रहना है जरूरी
सर्दियों में लोग पानी पीना कम कर देते हैं, जो सेहत के लिए सही नहीं है। सर्दियों में पानी का सेवन कम हो जाता है जिसका खराब असर आपकी सेहत, त्वचा और बालों पर पड़ता है। जबकि शरीर के लिए पर्याप्त पानी जरूरी है, चाहे कोई भी मौसम हो। पर्याप्त पानी पीने से आप ठंड के दिनों में भी काफी एक्टिव रहेंगे। साथ ही इससे आपके शरीर को अंदर से गर्माहट भी मिलेगी।

 फल और सब्जियां खाना जरूरी है
सर्दियों के मौसम में आपको खूब सारे फल और सब्जियां खानी चाहिए। इससे शरीर में पर्याप्त मात्रा में विटामिन A, C, B और फाइबर पहुंचेगा। सब्जियों और फलों (vegetables and fruits) की अच्छी मात्रा इम्यूनिटी बढ़ाती है और मेटाबोलिज्म बेहतर करती है।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी चिकित्‍सक की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी समस्‍या या सवाल हो तो सबसे पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।

Share:

शनिवार का राशिफल

Sat Nov 23 , 2024
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2081, राष्ट्रीय शक संवत-1946 सूर्योदय 06.29, सूर्यास्त 05.21, ऋतु – शीत अगहन कृष्ण पक्ष अष्टमी, शनिवार, 23 नवम्बर 2024 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved