img-fluid

मकान बिकवाने के लिए वर्ग विशेष के लोगों ने गिरवाई थी दीवार, विधायक ने खुद बनवाई

April 13, 2022

इंदौर में खरगोन जैसे हालात बनने के पहले ही पुलिस को सक्रिय कर आरोपियों को जेल भिजवाया
इंदौर।
कुछ दिनों पहले तीन नंबर विधानसभा के मेवाती मोहल्ला (Mewati Mohalla) में दो पक्षों का विवाद (controversy) तूल पकड़ता, उसके पहले ही संघ से जुड़े लोग और क्षेत्रीय विधायक सक्रिय हुए और मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस (police) को अलर्ट किया। पुलिस ने भी गंभीरता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार (arrest) कर जेल भिजवाया, नहीं तो खरगोन (Khargone) की तरह यहां भी हिन्दू परिवारों (Hindu families) को अपना मकान बेचकर जाना पड़ता।


मेवाती मोहल्ला (Mewati Mohalla) में एक स्थान पर कुछ हिन्दू और वर्ग विशेष के परिवार बरसों से रहते आ रहे हैं। हिन्दू परिवारों का आरोप था कि आए दिन उन्हें दूसरे परिवार के युवा परेशान करते हैं और कभी उनकी ड्रेनेज लाइन चोक कर देते हैं तो कभी घर के सामने कचरा डालकर परेशान करते हैं। इन्हीं छोटी-छोटी बातों को लेकर एक दिन बड़ा विवाद हो गया और दूसरे पक्ष के लोगों ने हिन्दू परिवारों के मकान की पुरानी दीवार ढहा दी और आग भी लगा दी। दूसरा पक्ष मकान बिकवाने के लिए इस तरह की हरकत कर रहा था। वहां माहौल बिगड़ता, इसके पहले ही संघ की ओर से कुछ लोग सक्रिय हुए। विधायक आकाश विजयवर्गीय (MLA Akash Vijayvargiya) तक भी इसकी जानकारी पहुंची। पुलिस प्रशासन (police administration)  को तुरंत एक्शन लेने के लिए कहा गया। अधिकारियों ने आरोपियों को पकडक़र उनका जुलूस भी निकाला। इसके बाद मामला शांत हुआ, लेकिन हिन्दू परिवार फिर भी डरे हुए थे। इस पर पिछले दिनों विजयवर्गीय अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और खड़े रहकर टूटी दीवार का निर्माण करवाया और उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें यहां कोई परेशान नहीं करेगा।

 

Share:

पर्सनल लोन में हो सकता है आपके PAN Card का गलत इस्तेमाल, जानिए ऑनलाइन चेक करने के तरीके

Wed Apr 13 , 2022
नई दिल्ली। पैन कार्ड (PAN Card) जरूरी डॉक्यूमेंट्स में एक है और क्या हो अगर कोई आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल (abuse of) कर रहा हो? ऐसा ही एक मामला एक्टर राजकुमार राव (Actor Rajkumar Rao) से जुड़ा हुआ कुछ दिनों पहले ही सामने आया है. एक्टर ने बताया कि उनके पैन कार्ड का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved