img-fluid

कलेक्टर अमले के साथ निकले पंचक्रोशी मार्ग की व्यवस्थाएँ देखने

April 07, 2022

  • पटनी बाजार स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर से सुबह शुरु हुआ दौरा-25 अप्रैल से शुरु होगी यात्रा

उज्जैन। आगामी 25 अप्रैल से पंचक्रोशी यात्रा शुरु होगी जो 29 अप्रैल तक चलेगी। कोरोना के कारण दो साल से यह यात्रा नहीं निकल पाई थी। इस बार भव्य स्तर पर यात्रा का आयोजन होगा और पंचक्रोशी प्रवेश द्वार से लेकर आखिरी पड़ाव तक श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएँ की जाएगी। कलेक्टर इसका जायजा लेने के लिए आज सुबह अमले के साथ निकले। दौरे की शुरुआत सुबह पटनी बाजार स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर से हुई। उल्लेखनीय है कि पंचक्रोशी यात्रा हर साल परंपरागत रूप से आयोजित होती है। यह यात्रा पटनी बाजार स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर से दर्शन करने के बाद हजारों यात्री यहाँ से बल लेकर यात्रा पर निकलते हैं। कोरोना के कारण पिछले दो साल से पंचक्रोशी यात्रा नहीं निकली थी लेकिन अब हालात सामान्य है और 25 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच यह यात्रा आयोजित होगी।



यह यात्रा परम्परा अनुसार नागचंद्रेश्वर से प्रारम्भ होकर पटनी बाजार, पिंगलेश्वर, करोहन, नलवा, अंबोदिया, कालियादेह, जैथल, उंडासा से होते हुए नगर प्रवेश करेगी। कलेक्टर आशीष सिंह पंचक्रोशी यात्रा की तैयारियों को लेकर पिछले महीने ही निर्देश दे चुके हैं। यात्रा के आरंभ से लेकर अंतिम पड़ाव तक श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए कलेक्टर ने संबंधित विभागों को तैयारियाँ करने के निर्देश दिए थे। इसमें 118 किलोमीटर लंबे पंचक्रोशी यात्रा मार्ग के सुधार से लेकर पड़ावों पर श्रद्धालुओं के लिए छांव, पानी, राशन से लेकर दवाईयों तक की व्यवस्था करने के निर्देश हैं। इसके अलावा पंचक्रोशी मार्ग में प्रकाश और सफाई व्यवस्था को लेकर विद्युत मंडल और नगर निगम को निर्देश दिए जा चुके हैं। इसकी तैयारियाँ कितनी हुई इसका जायजा लेने के लिए आज सुबह साढ़े 10 बजे कलेक्टर आशीष सिंह पटनी बाजार स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर पहुँचे तथा उन्होंने यहाँ पंचक्रोशी यात्रा को लेकर व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे, सीएमएचओ डॉ. संजय शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर यहाँ से निरीक्षण करने के बाद पंचक्रोशी मार्ग की व्यवस्थाएँ देखने के निकल गए थे।

Share:

सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए अब देश के हर जिले में बनेगी सड़क सुरक्षा समिति, केंद्र करेगा मॉनीटरिंग

Thu Apr 7 , 2022
सुप्रीम कोर्ट की रोड सेफ्टी कमेटी ने जारी की नई गाइड लाइन 30 अप्रैल तक कलेक्टर की अध्यक्षता में हर जिले में बनाना होगी समिति, हर 15 दिन में ऑनलाइन और हर माह प्रत्यक्ष मीटिंग करना होगी हर माह दुर्घटनाओं की सारी जानकारी ऑनलाइन अपलोड करना होगी, बड़ी दुर्घटनाओं के मामलों में फोरेंसिक जांच की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved