img-fluid

विकसित भारत देखने के लिए 2047 तक जिंदा रहना, अमित शाह का मल्लिकार्जुन खरगे को जवाब

September 30, 2024

जसरोटा: जम्मू-कश्मीर के जसरोटा (Jasrota) में एक चुनावी जनसभा (Election Rally) को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने विवाद खड़ा कर देने वाला बयान दिया, जिस पर केंद्रीय गृह मंत्री व बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह (Amit Shah) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि मल्लिकार्जुन खरगे ने बेवहज अपने स्वास्थ्य के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi) को घसीटा है.

अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने भाषण में खुद, अपने नेताओं और अपनी पार्टी से भी बढ़कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया. उन्होंने अपनी कटुता का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में अनावश्यक रूप से घसीटते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाने के बाद ही मरेंगे.’


केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा, ‘इससे पता चलता है कि इन कांग्रेसियों में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है कि वे लगातार उनके बारे में ऐसा सोच रहे हैं. खरगे के स्वास्थ्य के लिए मोदी जी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं और हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वे लंबे समय तक स्वस्थ रहें. वे कई सालों तक जीवित रहें और 2047 तक विकसित भारत का निर्माण देखने के लिए जीवित रहें.’

बीते दिन मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए जरूर लड़ेंगे, इसके लिए चाहे जो भी हो. मैं जम्मू-कश्मीर को ऐसा छोड़ने वाला नहीं हूं. मैं 83वीं साल में चल रहा हूं और इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं, जब तक मोदी को नहीं हटाएंगे, तब तक मैं जिंदा ही रहूंगा. आपकी बात सुनूंगा और आपके लिए लडूंगा.

Share:

श्रीनगर : चुनाव प्रचार के दौरान सांसद इंजीनियर राशिद की कार पर हमला, गाड़ी के बोनट पर चढ़ा हमलावर

Mon Sep 30 , 2024
श्रीनगर । बारामूला (Baramulla) के सांसद इंजीनियर राशिद (Engineer Rashid) की कार पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला (Attack) हो गया. हमलावर ने कार (car) के बोनट और विंडशील्ड पर पैर रखा, जिससे कार का शीशा टूट गया. घटना के समय इंजीनियर राशिद के नाम से मशहूर शेख अब्दुल राशिद (57) कार में मौजूद थे. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved