• img-fluid

    पिता को Corona से बचाने UP से Bhopal आ रहे बेटे की कार पुलिया में गिरी, दो की मौत

  • May 02, 2021

    • बिलखिरिया इलाके में हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी

    भोपाल। पिता को कोरोना संक्रमण (Corona Infection) होने के बाद दो बेटे अलग-अलग कारों में उन्हें लेकर उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) से भोपाल (Bhopal) आ रहे थे। बिलखिरिया के पास एक कार पलटकर पुलिया में गिर गई। इस हादसे में एक बेटे व ड्राइवर (Driver) की मौत हो गई। पुलिस (Police) ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राम गुप्ता (Ram Gupta) पिता मुकेश गुप्ता (Mukesh Gupta) (28) उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के ओरैया जिले के रहने वाले थे। राम के पिता पिछले दिनों कोरोना पॉजीटिव (Corona Positive) पाए गए थे। राम (Ram) और उनका भाई लक्ष्मण गुप्ता (Laxman Gupta) पिता को इलाज के लिए शुक्रवार की रात भोपाल के बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) में ार्ती कराने के लिए निकले थे। एक कार में लक्ष्मण गुप्ता (Laxman Gupta) और उनके पिता थे जबकि दूसरी कार में राम गुप्ता ड्राइवर दीप कुमार (Ram Gupta Driver Deep Kumar) के साथ थे। लक्ष्मण (Laxman) की कार आगे चल रही थी जबकि राम (Ram) की कार पीछे थी। भोपाल के पास खरबई में दोनों कार पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर रुकी थीं। इसके बाद राम की कार काफी पीछे छूट गई। जब बहुत देर तक राम की कार नहीं दिखी तो लक्ष्मण (Laxman) अपनी गाड़ी को पीछे लौटाकर गए। काफी दूर तक जाने के बाद भी जब उन्हें राम की गाड़ी नहीं दिखी और मोबाइल फोन पर बात भी नहीं हो पाई तो लक्ष्मण बिलखिरिया थाने पहुंचे तथा उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका भाई पीछे-पीछे कार में आ रहा था लेकिन वह रास्ते से ही गायब हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अपने पेट्रोलिंग वाहन को राम गुप्ता की तलाश में भेजा। पुलिस को राम की कार अशोका आईटीआई (Ashoka ITI) के पास पुलिया में पलटी हुई हालत में मिली। अंदर राम और ड्राइवर दीप कुमार थे। हादसे में दोनों की ही मौत हो गई। पुलिस ने हादसे की सूचना लक्ष्मण को दी तो वह मौके पर पहुंच गया। राम और दीप कुमार के शव लेकर लक्ष्मण वापस औरैया लौट गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

    Share:

    दिल्‍ली में कोरोना से हाहाकार के बीच Ambulance ने 4KM के लिए चार्ज किए 10 हजार

    Sun May 2 , 2021
    नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) बेकाबू हो चला है। इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना के 25 219 नए केस सामने आने के साथ 412 लोगों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि दिल्ली में एक दिन में कोरोना से मौत का यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved