खजराना फ्लायओवर के हिस्से में बाधक था, अब जल्द ही प्रतिमा स्थापित होगी
इंदौर। खजराना फ्लायओवर (Khajrana Bridge) के निर्माण (Construction0 में बाधक मंदिर (temple) को हटाने के लिए ब्रिज का निर्माण कार्य कर रही फर्म द्वारा फ्लायओवर के नीचे नया मंदिर (New temple) बनाने का काम किया जा रहा है, जो कुछ दिनों में पूरा हो जाएगा।
ग्रीन बेल्ट के हिस्से में बना मंदिर फ्लायओवर में भी बाधक था। इसको लेकर क्षेत्रीय रहवासियों से चर्चा के बाद फ्लायओवर के नीचे प्राधिकरण द्वारा ही नया मंदिर बनाने का काम शुरू किया गया। मंदिर का निर्माण पूर्ण होते ही प्रतिमाओं का स्थानांतरण कर दिया जाएगा। इससे पहले भंवरकुआं ब्रिज के लिए भी एक मंदिर बाधक बना था, लेकिन उसके गुंबद को छोटा कर मंदिर को वहीं रखने की सहमति पर ब्रिज का काम आगे बढ़ा। चूंकि खजराना ब्रिज का यह मंदिर फ्लायओवर के नीचे की तरफ आ रहा है, इसलिए पूरा मंदिर हटाना प्राधिकरण की मजबूरी है। इसके चलते प्राधिकरण द्वारा अपने खर्च से उक्त मंदिर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद विधि-विधान से सारी प्रतिमाएं शिफ्ट की जाएंगी। एक माह के अंतराल में मंदिर का सारा काम पूरा होने की उम्मीद है। उसके बाद ही ब्रिज की दूसरी भुजा का काम पूर्ण हो सकेगा। तब तक एक भुजा शुरू किए जाने की तैयारी की जा रही है।