इंदौर। शहर में सुबह-दोपहर-शाम में होने वाले यातायात दबाव की क्षेत्रानुसार जानकारी ली जा रही है, ताकि ट्रैफिक सिग्नल के समय में बदलाव किया जा सके। इस बदलाव के लिए विभाग ने शहर के नागरिकों से सुझाव भी मांगे हैं। कल यातायात पुलिस के अधिकारियों और शहर में ट्रैफिक सिग्नल मैनेजमेंट का काम देख रही कंपनी की टीम के साथ ट्रैफिक सिग्नल के समय प्रबंधन को लेकर हुई बैठक में नागरिकों की शिकायत पर शहर के कुछ तिराहों और चौराहों पर यातायात के दबाव पर नजर रखी गई और यातायात का दबाव देखा गया। अब अलग-अलग चौहारों, तिराहों पर सुबह, दोपहर और शाम के समय सिग्नल का टाइमिंग बदला जाएगा, ताकि यातायात सुगम हो सके और आम नागरिकों को असुविधा ना हो। डीसीपी यातायात के अनुसार, इससे कई लोग रेड लाइट का उल्लंघन करने से भी बचेंगे।
पांच महीनों में रेड लाइट उल्लंघन के 29 हजार से ज्यादा चालान
यातायात पुलिस ने मई में रेड लाइट उल्लंघन और लंबित चालानों की जानकारी निकाल 7958 चालान बना डाले। अप्रैल में ये आंकड़ा 8251 था। जनवरी से मई तक संकेत उल्लंघन में यातायात पुलिस ने 29225 चालान बना डाले।
यहां दें सुझाव- इतना ही नहीं, शहर के नागरिकों से भी यातायात हेल्पलाइन नंबर 75876-32011 पर सुझाव मांगे जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved