img-fluid

शहर में प्रदूषण कम करने के लिए लोडिंग ऑटो चालकों को इलेक्ट्रिक ऑटो दिलवाएगा परिवहन विभाग

November 26, 2021

कलेक्टर द्वारा ली गई बैठक में निगम और परिवहन विभाग को दिए निर्देश, जल्द रिक्शा संगठनों से संपर्क कर करेंगे व्यवस्था

इंदौर।  लगातार पांच बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा हासिल करने के बाद अब शहर को प्रदूषणमुक्त ( Pollution Free) बनाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। इसे लेकर अब परिवहन विभाग (Transport Department) निगम के साथ मिलकर शहर में चलने वाली लोडिंग ऑटो को कम कर इनके स्थान पर इलेक्ट्रिक ऑटो (Electric Auto) चलवाएगा।


इसके लिए गुरुवार शाम सिटी बस ऑफिस में प्रदूषण को लेकर कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) की अध्यक्षता में हुई बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि शहर में पुराने कमर्शियल वाहनों (Commercial Vehicles) से काफी प्रदूषण होता है। इनमें शहर में चलने वाले लोडिंग ऑटो रिक्शा (Loading Auto Rickshaw) की बड़ी संख्या भी शामिल है। इस पर अधिकारियों ने बताया कि लोडिंग ऑटो के विकल्प के रूप में लोडिंग ई-रिक्शा भी चलने लगे हैं, जिनसे पुराने ऑटो को बदलकर प्रदूषण को कम किया जा सकता है। इस पर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि परिवहन विभाग ऐसे लोडिंग ऑटो को चिह्नित करे। संगठनों से संपर्क करे और रिक्शा चालकों को पुराने लोडिंग ऑटो (Loading Auto) के स्थान पर इलेक्ट्रिक रिक्शा दिलवाने में मदद करे। आरटीओ ने बताया कि जल्द ही रिक्शा संगठनों और व्यापारी संगठनों से संपर्क कर रिक्शा चालकों के साथ बैठक ली जाएगी और उन्हें इलेक्ट्रिक लोडिंग ऑटो को लेकर जानकारी दी जाएगी। साथ ही परिवहन विभाग (Transport Department) और नगर निगम शासकीय योजना के तहत ऐसे रिक्शा लेने वाले ऑटो चालकों को सब्सिडी और कम से कम ब्याज दर पर लोन भी उपलब्ध करवाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि शहर में 10 हजार से ज्यादा लोडिंग ऑटो (Loading Auto) हैं। इनके स्थान पर इलेक्ट्रिक ऑटो चलने पर प्रदूषण नियंत्रण में काफी मदद मिलेगी।

Share:

शहर से 20 किलोमीटर दूर नेमावर रोड पर मालिखेड़ी में नया क्लस्टर बनाने की तैयारी में जिला उद्योग व्यापार केंद्र

Fri Nov 26 , 2021
  विज्ञापन के जरिये उधोग लगाने वालो को बुलाया इंदौर, प्रदीप मिश्रा । जिला उद्योग व्यापार केंद्र (District Industries Trade Center) ने फर्नीचर क्लस्टर (Furniture Cluster), खिलौना क्लस्टर, प्लास्टिक क्लस्टर की तर्ज पर एक बार फिर शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर नया क्लस्टर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। क्लस्टर (Cluster) बनाने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved