सीहोर। नगर पालिका परिषद सीहोर के चुनाव परिणाम आ गए हैं, अब नई परिषद और अध्यक्ष पद का चुनाव होना है। इसके लिए नगर पालिका में तैयारियां शुरू हो गई हैं। नपा प्रशासन ने परिषद की बैठक के लिए बैठक के लिए सभागार को सजने संवारने का काम शुरू कर दिया है। नई परिषद के सामने नगर के विकास को लेकर कई चुनौतियां होंगी। गौरतलब है कि नगर पालिका चुनाव में भाजपा के 22 पार्षद, कांग्रेस के 9 पार्षद और 4 निर्दलीय पार्षद है, अब अध्यक्ष का चुनाव होना है। इसके लिए यूं तो भाजपा के पास पूर्ण बहुमत है, इसलिए माना जा रहा है कि अध्यक्ष पद की कुर्सी पर भाजपा कोई पार्षद ही बैठेगा। हालांकि अब अध्यक्ष के पद पर शहर के लोगों की नजरें लगी हुई हैं। इसके साथ ही भाजपा के जीते हुए पार्षद रविवार को मु यमंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात करने पहुंचे थे ।
नए और युवा चेहरे बने हैं पार्षद
उल्लेखनीय है कि इस बार नगर पालिका परिषद के चुनाव में दोनों ही प्रमुख दलों के कई कददावर पार्षद चुनाव हार गए हैं। इस बार की नगर पालिका परिषद में 60 प्रतिशत से अधिक युवा पार्षद पहली बार चुनाव जीते हैं। नगर के मतदाताओं ने इस बार युवा चेहरों पर अधिक भरोसा जताया है। इस कारण से शहर में कई मजबूत चेहरे माने जाने वाले पार्षदों को हार का सामना करना पड़ा है।
फोटो-10
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved