डेस्क: लिथुआनिया (Lithuania) में एक चौंकाने वाला मेडिकल केस सामने आया है. एक डॉक्टर ने एक आदमी के पेट से एक किलोग्राम से अधिक कील, बोल्ट, स्क्रू और चाकू निकाला. इस बारे में जैसे ही लोगों को पता चला तो सभी हैरान रह गए. उस शख्स ने शराब छोड़ने के बाद धातु की चीजों को निगलना शुरू कर दिया था. डेली मेल के अनुसार, उसे पेट में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद बाल्टिक बंदरगाह शहर कालीपेडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
शख्स के पेट से निकला एक किलो कील-बोल्ट
बताते चले कि व्यक्ति ने अपनी पहचान का खुलासा करने से इनकार कर दिया. जब डॉक्टरों ने शख्स का एक्स-रे किया, तो उन्हें धातु के कई टुकड़े मिले. इतना ही नहीं, उसके पेट में कुछ चार इंच (10 सेंटीमीटर) तक के कील मौजूद थे. शख्स के शरीर के भीतर धातु की चीजों को देखकर डॉक्टर बेहद हैरान थे. ऐसा मामला पहली बार नहीं हुआ, इससे पहले भी मानव शरीर के भीतर धातु को पाया जा चुका है, लेकिन यह पहली बार था जिसे देखकर सर्जन डॉक्टर बेहद हैरान रह गए.
पेट के भीतर चीजों को देखकर हैरान रह गए डॉक्टर्स
डॉक्टरों ने तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद सभी धातु की वस्तुओं को सफलतापूर्वक निकालने में कामयाबी हासिल की. सर्जन सरुनास डेलीडेना ने कहा, ‘एक्स-रे कंट्रोल के साथ तीन घंटे के ऑपरेशन के दौरान, रोगी के पेट में सभी धातुओं को हटा दिया गया.’
क्लेपेडा अस्पताल के हेड सर्जन अल्गिरदास स्लीपेविसियस ने स्थानीय मीडिया को बताया, ‘हमने इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा.’ डॉक्टर ने कहा कि जब शख्स ने शराब पीना बंद कर दिया तो धातु की वस्तुओं को निगलना शुरू कर दिया था. ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत स्थिर है और वह ठीक हो रहा है. उसे साइकोलॉजिकल मदद भी दी जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved